Advertisement
पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
पटना : गांधी मैदान में नौ से 28 सितंबर तक आयोजित होनेवाले दशहरा मेला व दशहरा महोत्सव की सुरक्षा पुख्ता रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, डीएम एसके अग्रवाल व एसडीओ, पटना सदर आलोक कुमार ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए हर गेट पर […]
पटना : गांधी मैदान में नौ से 28 सितंबर तक आयोजित होनेवाले दशहरा मेला व दशहरा महोत्सव की सुरक्षा पुख्ता रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, डीएम एसके अग्रवाल व एसडीओ, पटना सदर आलोक कुमार ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए हर गेट पर पुलिसकर्मी, मजिस्ट्रेट व निजी कर्मी को लगाने का निर्देश दिया गया है.
परिसर की मॉनीटरिंग के लिए सभी कैमरे को दोबारा से जांच कर लें, ऐसा नहीं हो कि कार्यक्रम के दौरान यह मालूम हो कि कोई कैमरा बंद है. अगर ऐसा हुआ, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी. पार्किंग के लिए एजेंसी का चयन किया जायेगा. वीआइपी व पासधारी के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी.
महोत्सव के दौरान सादी वर्दी में भी महिला-पुरुष पुलिस की तैनाती होगी. सभी गेट पर टिकट काउंटर रहेगा. दशहरा महोत्सव 21 से 28 सितंबर तक संध्या सात से 9:30 बजे तक आयोजित होगी. वहीं संस्कृति युवा विभाग के द्वारा भी राज्य के स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 4:30 से 6:30 बजे तक प्रस्तुत करेंगे. टिकट का रेट 10 रुपया रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement