36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले बनेगा नया स्टेट हैंगर, तब टूटेगा पुराना

पटना : पटना एयरपोर्ट परिसर में अब पहले नया स्टेट हैंगर बनेगा, उसके बाद पुराना स्टेट हैंगर टूटेगा. राज्य सरकार के आग्रह पर एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने यह निर्णय लिया है. विदित हो कि दो स्टेट हैंगर की पांच एकड़ जमीन पर 900 करोड़ की लागत से 22,800 वर्गमीटर का विशाल दो मंजिला टर्मिनल भवन बनना […]

पटना : पटना एयरपोर्ट परिसर में अब पहले नया स्टेट हैंगर बनेगा, उसके बाद पुराना स्टेट हैंगर टूटेगा. राज्य सरकार के आग्रह पर एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने यह निर्णय लिया है. विदित हो कि दो स्टेट हैंगर की पांच एकड़ जमीन पर 900 करोड़ की लागत से 22,800 वर्गमीटर का विशाल दो मंजिला टर्मिनल भवन बनना है. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के द्वारा तैयार पीपीआर में पहले दो में से एक स्टेट हैंगर को तोड़ने और उसकी जगह नये टर्मिनल भवन का निर्माण शुरू करने की बात थी.
इसी के साथ फ्लाइंग क्लब के बगल वाली जमीन पर नये स्टेट हैंगर का भी निर्माण होता. उसके बनने के बाद दूसरे स्टेट हैंगर को तोड़ा जाता और उसकी जमीन का टर्मिनल भवन के निर्माण में इस्तेमाल किया जाता. लेकिन पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार की नागरिक विमान उड्यन मंत्री अशोक गजपति राजू के साथ हुई बैठक में राज्य सरकार ने मांग की कि उसे एक स्टेट हैंगर निर्माण कार्य के दौरान भी पूरी तरह चालू हालत में चाहिए.
पुराने कार्ययोजना के अनुसार निर्माण होने पर एक स्टेट हैंगर के तोड़े जाने के दौरान दूसरे स्टेट हैंगर से विमानों के परिचालन के प्रभावित होने की आशंका थी. लिहाजा ऑथिरिटी ने अब पहले नये स्टेट हैंगर को बनाने और उसके बाद दोनों पुराने स्टेट हैंगर को तोड़कर टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें