Advertisement
जिला पर्षद : खाली पदों पर होगी बहाली, दुकानदारों से करार
पटना : जिला पर्षद में खाली पदों पर बहाली होगी. रिक्त स्वीकृत पदों पर बहाली का फैसला मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. सरकार से स्वीकृति के बाद इस पर औपचारिक प्रक्रिया शुरू होगी. तब तक तत्काल अस्थायी रूप से संविदा पर नियुक्ति की जायेगी. इसकी संख्या लगभग 50 हो सकती है. […]
पटना : जिला पर्षद में खाली पदों पर बहाली होगी. रिक्त स्वीकृत पदों पर बहाली का फैसला मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. सरकार से स्वीकृति के बाद इस पर औपचारिक प्रक्रिया शुरू होगी. तब तक तत्काल अस्थायी रूप से संविदा पर नियुक्ति की जायेगी.
इसकी संख्या लगभग 50 हो सकती है. जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पर्षद कार्यालय में हुई बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी. पंचायती राज विभाग काे पत्र भेज कर बेल्ट्रॉन से कंप्यूटर ऑपरेटर लिये जायेंगे. पंचम वित्त और मनरेगा के काम में तीव्रता लाने को लेकर डीआरडीए से दो कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. जिला पर्षद की दुकानों का इकरारनामा भी नये सिरे से करने का आदेश दिया गया. मसौढ़ी डाकबंगला में चहारदीवारी के साथ ही दुकान के निर्माण पर फैसला किया गया.
वहीं, बख्तियारपुर डाकबंगला स्थित दुकानों को अतिक्रमण मुक्त और पालीगंज में अर्धनिर्मित दुकानों को पूर्ण कराया जायेगा. मसौढ़ी, पटना सदर और दानापुर में अंचलाधिकारी से जिला पर्षद की जमीन की जानकारी मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement