15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार अवैध बालू खनन : कंपनी के कारोबार पर लगी है रोक, अब बैंक खाते होंगे सीज

ब्रॉडसन कंपनी के सभी बैंक खाते होंगे सीज पटना : बालू के अवैध खनन मामले में ब्रॉडसन कमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड के अब सभी बैंक खाते सीज होंगे. पटना, सारण और भोजपुर जिलों में बालू खनन की बंदोबस्तधारी कंपनी ब्रॉडसन के सभी कारोबार पर सरकार पहले ही रोक लगा चुकी है. साथ ही बालू के स्टॉक […]

ब्रॉडसन कंपनी के सभी बैंक खाते होंगे सीज
पटना : बालू के अवैध खनन मामले में ब्रॉडसन कमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड के अब सभी बैंक खाते सीज होंगे. पटना, सारण और भोजपुर जिलों में बालू खनन की बंदोबस्तधारी कंपनी ब्रॉडसन के सभी कारोबार पर सरकार पहले ही रोक लगा चुकी है.
साथ ही बालू के स्टॉक सील कर दिये गये हैं. इसकी मात्रा का मूल्यांकन किया जा रहा है. फिलहाल इसकी कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. पटना के एसएसपी मनु महाराज की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई खान एवं भूतत्व विभाग ने की है.
विभाग के निर्देश पर पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कंपनी को चिट्ठी भेज कर उस पर लगे सभी आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. उसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जायेगा. खान एवं भूतत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के बाद पटना, भोजपुर और सारण जिलों से निकलने वाला बालू फिलहाल लोगों को नहीं मिल सकेगा. इसके विकल्प के रूप में 10 जिलों से निकलने वाला बालू इस्तेमाल किया जा सकेगा.
दरअसल, इन तीन जिलों में बालू खनन का ठेका ब्रॉडसन को दिया गया था. इसके लिए सीमित इलाके में खनन की अनुमति दी गयी थी. साथ ही बालू की बिक्री के लिए ई-चालान की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही एक जुलाई से 30 सितंबर तक नदियों से बालू खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. कंपनी पर इन सभी मापदंडों का उल्लंघन करने का आरोप है.
इन सभी आरोपों के बारे में प्रभात खबर ने किस्तवार खबरें प्रकाशित की थीं, जिनका सरकार और प्रशासन ने संज्ञान लिया. पटना के एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में टीम गठित कर ब्रॉडसन कमोडिटिज प्रा लि के ठिकानों पर छापेमारी हुई. खनन में अनियमितता के आरोप में कई लोग पकड़े गये. इसमें इस्तेमाल की जाने वाली पोकलेन मशीनें जब्त की गयीं. आरोपों की पुष्टि के बाद कंपनी के निदेशकों सहित अधिकारियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.
खान एवं भूतत्व विभाग के अपर सचिव सह निदेशक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि ब्रॉडसन कमोडिटिज प्रा लि पर कई तरह के आरोप हैं. इसमें पर्यावरण मंजूरी लिये बिना ही खनन, बालू खनन के लिए बने कानून और मापदंडों का उल्लंघन, बिक्री के समय चालान में धांधली आदि शामिल हैं. पटना के एसएसपी ने इसकी जांच की और उनकी अनुशंसा पर फिलहाल इस कंपनी के खनन संबंधी सारे अधिकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. स्टॉक सील कर दिये गये हैं.
पटना के डीएम ने चिट्ठी भेज कर सभी आरोपों पर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है. तब तक पटना, सारण और भोजपुर जिलों में खनन संबंधी इनकी सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. वैसे भी बालू खनन पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक रोक है, इसका पालन किया जायेगा.
जब्त स्टॉक की 11-12 को होगी नीलामी
खान एवं भूतत्व विभाग का दावा है कि राज्य में बालू की कोई कमी नहीं है. अभी यहां 10 जिलों में करीब 2.49 लाख ट्रक (6.23 करोड़ सीएफटी) बालू मौजूद है. ब्रॉडसन पर कार्रवाई के कारण केवल पटना, सारण और भोजपुर जिलों में बालू की समस्या है, जिसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. विभाग के अनुसार ब्रॉडसन के पास करीब दो करोड़ सीएफटी बालू था, जिसे फिलहाल जब्त कर लिया गया है.
वहीं, पटना में 35 लाख और छपरा में 37 लाख सीएफटी बालू जब्त किया बाकी गया है, जिसका कोई दावेदार नहीं है. इसकी नीलामी की जायेगी. इसके लिए पटना वाले स्टॉक की तिथि 11 सितंबर और छपरा वाले की 12 सितंबर रखी गयी है. इस कार्रवाई के बाद पटना, सारण और भोजपुर में करीब 28,800 ट्रक बालू उपलब्ध हो जायेगा. इस साल अगस्त में कुल 76,43,750 सीएफटी बालू जब्त की गयी है. इसमें बिना दावा और दावा वाले स्टॉक शामिल हैं. आने वाले समय में इस पूरे स्टॉक की नीलामी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें