36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्र : 21 सितंबर से शुरू होगी पूजा, डोली पर आयेंगी और मुर्गा पर जाएंगी मां

सर्वार्थ सिद्धि योग में की जायेगी कलश स्थापना पटना : नवरात्र पर मां दुर्गा का आगमन डोली में और प्रस्थान मुर्गा वाहन पर होगा. इस बार पूरे नौ दिनों तक पूजा होगी. विजयादशमी को मां का विसर्जन होगा. नवरात्र 21 से 30 सितंबर तक है. वृहस्पतिवार को नवरात्र की शुरूआत होगी. ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने […]

सर्वार्थ सिद्धि योग में की जायेगी कलश स्थापना
पटना : नवरात्र पर मां दुर्गा का आगमन डोली में और प्रस्थान मुर्गा वाहन पर होगा. इस बार पूरे नौ दिनों तक पूजा होगी. विजयादशमी को मां का विसर्जन होगा. नवरात्र 21 से 30 सितंबर तक है. वृहस्पतिवार को नवरात्र की शुरूआत होगी. ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि वृहस्पतिवार के कारण मां दुर्गा का डोली वाहन पर आगमन समाज में बीमारी का कारण बनेगा. शनिवार के कारण मुर्गा वाहन पर श्री दुर्गा का प्रस्थान से विकलता फैलने का संकेत है.
कलश स्थापना सुबह में हाेगी. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह सवा 10 बजे तक सर्वोत्तम है लेकिन, समयाभाव या किसी अन्य कारणों से प्रतिपदा तिथि सुबह सवा 10 तक संभव नहीं हुआ तो उदय कालीन तिथि मान कर दिनभर कलश स्थापना होगी. अमृत योग भी सुखद है. सूर्य व चन्द्रमा से निर्मित उभयचरी और दुरुधरा महान राजयोग में दुर्गा पूजा सुखद है. वृहस्पतिवार व हस्त नक्षत्र के संयोग से नवरात्रि अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगा. भक्तिभाव से पूजा से मां जगदंबे की कृपा रहेगी. 21 सितम्बर गुरूवार को शारदीय नवरात्र आरम्भ होगा.
कलश स्थापन मुहूर्त:
प्रतिपदा तिथि में 9 :57 सुबह तक
मध्याह्न अभिजीत मुहूर्त 11 :36 बजे से 12 :24 बजे के मध्य
देवी दुर्गा का आगमन: डोली पर
देवी दुर्गा का प्रस्थान: मुर्गा पर
पर्व पर कैसे चमकेगा शहर,15 दिनों में सफाई से लेकर लाइट तक का पूरा करना है काम
पटना : दशहरा, दीवाली व छठ पर्व तक पूरे शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर रहती है. साथ ही सड़कों पर स्ट्रीट लाइट व गलियों में लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त करना होता है. इसके अलावा समय पर कचरा उठाव से लेकर हर वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व समय से सड़कों पर झाडू लगाने का काम किया जाना है. इसके लिये निगम हर साल पहले से योजना बना कर काम की शुरुआत करता है. इसके लिए अलग से फंड व मैनपावर बढ़ाने की जरूरत होती है, लेकिन इस बार निगम इन कामों को पूरा करने में सुस्त है. दशहरा पूजा आने में अब लगभग 15 से 17 दिन का समय रह गया है. बावजूद इसके निगम अभी केवल योजना बना रहा है.
सफाई पर करना है काम
दशहरा पूजा के दौरान निगम को शहर की मुख्य सड़कों के साथ अन्य महत्वपूर्ण सड़कों की सफाई करनी होती है. इसके अलावा समय से कचरा का उठाव किया जाना होता है. दशहरा के दौरान पंडालों पर सफाई के लिए विशेष व्यवस्था करनी होती है. साथ ही निगम सफाई के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करता है. पूजा पंडालों में पानी की व्यवस्था भी करनी होती है.
अभी क्या है स्थिति : अभी निगम इसके लिये योजना ही बना रहा है. किस अधिकारी की जिम्मेदारी क्या होगी. किस सड़क पर सफाई की क्या व्यवस्था होगी, यह भी तय नहीं किया गया है. पानी से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेवारी अभी तय होनी बाकी है. वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम धीमा चल रहा है.
गली मोहल्लों के लिए 60-60 सीएफएल : बीते वर्ष भी नगर निगम ने दशहरा व छठ को लेकर गली मोहल्लों में 60-60 सीएफल लगाने का काम किया था. इस बार भी निगम बोर्ड से इसे पारित किया गया है.अभी क्या है स्थिति : बीते वर्ष की लाइटों का पता नहीं है. अधिकांश खराब हो चुकी हैं. इस बार अभी बजट जारी नहीं किया गया है.
स्ट्रीट लाइट का काम
दशहरा से पहले निगम को शहर के सभी बड़े स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत का काम किया जाना है. बुडको की ओर से अकेले 12 सौ स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया गया था. इसके अलावा कुल 17 सौ के लगभग निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया गया है. छह माह पहले प्रकाश वर्ष के दौरान इस सभी लाइटों का काम किया गया था.
अभी क्या है स्थिति : निगम ने इसके मरम्मत को लेकर दो हाइड्रोलिक वाहन मंगाये हैं. हर दिन स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम किया जा रहा है. बावजूद इसका काम धीमा है. लगभग 50 फीसदी लाइटें खराब हो चुकी है. निगम में अभियंताओं की कमी है. साथ ही इसके लिये फंड का अभाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें