Advertisement
कमरे में बैठ कर पी रहे थे गांजा बाइकर्स गैंग के तीन पकड़ाये
एक अपराधी किंग्स ऑफ पटना और दो अपराधी माइंस ग्रुप के पटना : पुनाइचक में एक भाड़े के रुम में बैठकर गांजा पी रहे तीन अपराधियों को एसके पुरी पुलिस ने दबोच लिया है. तीनों बाइकर्स के गैंग हैं. इसमें दो अपराधी माइंस ग्रुप के हैं, इन पर बसावन पार्क के पास सोनू नाम के […]
एक अपराधी किंग्स ऑफ पटना और दो अपराधी माइंस ग्रुप के
पटना : पुनाइचक में एक भाड़े के रुम में बैठकर गांजा पी रहे तीन अपराधियों को एसके पुरी पुलिस ने दबोच लिया है. तीनों बाइकर्स के गैंग हैं. इसमें दो अपराधी माइंस ग्रुप के हैं, इन पर बसावन पार्क के पास सोनू नाम के युवक पर फायरिंग करने का आरोप है.
इसमें देवांशु उर्फ मेजर और अभिषेक कुमार शामिल हैं. वहीं तीसरे अपराधी की पहचान अशीष कुमार के रुप में हुई है. यह किंग्स ऑफ पटना गैंग का है, इसकी तलाश शास्त्रीनगर पुलिस को भी थी. एसकेपुरी पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले की छानबीन जारी है.
बाइकर्स गैंग पर शिकंजा कसने में जुटी है पुलिस : दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास के बाहर राजनीतिक विरोध प्रदर्शन की आड़ में बाइकर्स गैंग द्वारा मचाये गये हंगामे व उत्पात के बाद से ही पटना पुलिस बाइकर्स गैंग पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. इसके लिए आइजी ने भी एसएसपी मनु महाराज को सख्त निर्देश दे चुके हैं.
पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और बाइकर्स गैंग को दबोचा है. पिछले दिनों बसावन पार्क के पास सोनू नाम के युवक पर हमला और गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकला था. अपराधियों की पहचान हुई थी. पुलिस को पता चला था कि माइंस ग्रुप के बाइकर्स गैंग ने घटना को अंजाम दिया है. इसकी के बाद दोनों को पकड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement