पटना: मेल-पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों के भी दिन बहुरनेवाले हैं. लोकल यात्री सफर में बर्थ पर ही भोजन का मजा ले पायेंगे. इसके लिए पहली बार रेलवे बोर्ड ने बिना पेंट्री कारवाली एक्सप्रेस व मेल-पैसेंजर ट्रेनों में कैटरिंग के माध्यम से यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. बहुत जल्द इसके लिए विभाग की तरफ से टेंडर कराया जायेगा. कांट्रेक्ट पर कर्मचारी रखे जायेंगे, जो बर्थ तक पहुंच कर यात्रियों से भोजन का ऑर्डर लेंगे.
इन ट्रेनों में होगी व्यवस्था : पटना से चलनेवाली जियारत एक्सप्रेस, जनसाधारण, जनशताब्दी, पटना-कोटा, साउथ-बिहार एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, दानापुर-हावड़ा आदि लंबी दूरी की ट्रेनें हैं. इसके बाद भी इन ट्रेनों में पेंट्री कार की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में इनमें यात्र करनेवालों लोगों को खान-पान को लेकर काफी प्रॉब्लम होती है. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने नया फैसला किया है. बोर्ड ने बिना पेंट्री कार वाली ट्रेनों में अब रेलवे कैटरिंग की तरफ से भोजन उपलब्ध कराने की योजना बनायी है. इसे अमल में लाने के लिए फैसला हो चुका है.
अब बहुत जल्द रेलवे की तरफ से टेंडर निकाला जायेगा. इसमें ट्रेन में बर्थ तक पहुंच कर कांट्रेक्टर के कर्मचारी यात्रियों के खाने का ऑर्डर नोट करेंगे. ऑर्डर लेने के बाद वह सुनिश्चित करेंगे कि अगले स्टेशन पर उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें खास बात यह है कि इस कड़ी में एक्सप्रेस के अलावा मेल व पैसेंजर ट्रेन को भी शामिल किया गया है. बोर्ड का मानना है कि इस फैसले से एक्सप्रेस से लेकर लोकल यात्रियों को भी सस्ता और शुद्ध भोजन उपलब्ध हो सकेगा. इससे अवैध वेंडरों के द्वारा बिक्री किये जानेवाले सामान पर भी अंकुश लगने की संभावना है.