Advertisement
राजद की रैली में हुए खर्च का आयकर ने मांगा हिसाब
पटना : राजद की 27 अगस्त को हुई ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में खर्च हुए करोड़ों रुपये का हिसाब आयकर विभाग ने मांगा है. विभाग ने इससे संबंधित नोटिस राजद को उसके कार्यालय के पते पर भेजा है. इसमें पार्टी से मुख्य रूप से यह पूछा गया है कि इस रैली में कितने रुपये […]
पटना : राजद की 27 अगस्त को हुई ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में खर्च हुए करोड़ों रुपये का हिसाब आयकर विभाग ने मांगा है. विभाग ने इससे संबंधित नोटिस राजद को उसके कार्यालय के पते पर भेजा है. इसमें पार्टी से मुख्य रूप से यह पूछा गया है कि इस रैली में कितने रुपये किन-किन मदों में खर्च हुए हैं. जो भी रुपये इसमें लगाये गये हैं, उनका मुख्य स्रोत क्या है. इसका पूरा हिसाब देने के लिए कहा गया है.
इस नोटिस का जवाब राजद को 15 दिनों में देना होगा. अगर जवाब नहीं दिया गया, तो नोटिस जारी कर पार्टी के अध्यक्ष समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारियों से पूछताछ हो सकती है. हालांकि, विभाग की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन, विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है. किसी पार्टी की रैली या इस तरह के अन्य किसी बड़े आयोजन का हिसाब आयकर विभाग को देना पड़ता है. अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो आयकर विभाग नोटिस जारी कर उनसे हिसाब पूछता ही है. अधिकार रैली में भी जदयू को नोटिस जारी कर इस तरह का हिसाब मांगा गया था.
आयकर विभाग की टीडीएस शाखा की तरफ से जारी इस नोटिस में पार्टी को रैली में हुए सभी खर्च के हिसाब के साथ यह भी बताना होगा कि क्या इसमें किये गये पेमेंट में टीडीएस की कटौती की गयी है. टेंट, लाउडस्पीकर, गाड़ी समेत अन्य संसाधनों के उपयोग के दौरान जिस संबंधित दुकान या व्यवसायी से इसे लिया गया है, उसे टीडीएस काट कर पेमेंट किया गया है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement