Advertisement
पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी, थानेदार मांग रहे थे सबूत, परिजनों ने निकाला CCTV फुटेज
छात्रा से छेड़खानी, थानेदार बोला सबूत लाओ मामला दर्ज करने में थाने करते रहे टालमटोल शर्मनाक : कॉलेज से घर जाने के दौरान हुई घटना, पटना वीमेंस कॉलेज की है छात्रा पटना : मुख्यमंत्री जी आपकी छवि सुशासन की है, लेकिन शहर के थानेदार इसे धूमिल करने में जुटे हैं. इसका एक उदाहरण शुक्रवार को […]
छात्रा से छेड़खानी, थानेदार बोला सबूत लाओ मामला दर्ज करने में थाने करते रहे टालमटोल
शर्मनाक : कॉलेज से घर जाने के दौरान हुई घटना, पटना वीमेंस कॉलेज की है छात्रा
पटना : मुख्यमंत्री जी आपकी छवि सुशासन की है, लेकिन शहर के थानेदार इसे धूमिल करने में जुटे हैं. इसका एक उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला, तब छेड़खानी की शिकायत करने पहुंची युवती को थानों के चक्कर लगाने पड़े.
सीमा विवाद में मामले को उलझा कर थानेदार थानों में भटकाते रहे. पीड़िता का आरोप है कि इतना होने के बाद भी पुलिस ने महज सनहा दर्ज कर मामले को निबटा लिया. हालांकि कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया था. इसके साथ ही उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है. इस मामले में देर रात एक युवक को िगरफ्तार किया गया है.
नेहा (परिवर्तित नाम) राजधानी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज पटना वीमेंस कॉलेज की ग्रेजुएशन की छात्रा है. वह कॉलेज समाप्त होने के बाद दोपहर 1:41 बजे पटना जंक्शन होते हुए कंकड़बाग अपने घर जाने के लिए बस पकड़ रही थी. उसी समय वहां एक युवक ने उससे छेड़खानी की, जो वहां के एक शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्ड है.
उस फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवती ने इसका विरोध भी किया है. मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे. युवती ने हिम्मत कर उस लड़के को मारा और उसे भगा दिया. पर उस घटना से आहत होने पर युवती खुद को संभाल नहीं पा रही थी. घर पहुंच कर उसने अपने साथ
हुई छेड़खानी की घटना को परिजनों को बताया.
एक थाने ने दूसरा थाना भेजा : युवती की बात सुनते ही परिजन उसे लेकर सीधे कंकड़बाग थाना पहुंचे. थाने से उन्हें यह कह कर लौटा दिया गया कि घटना जिस स्थल पर हुई, वह इस थाने के अंतर्गत नहीं आता है.
यह कह कर उन्हें कोतवाली थाना जाने को कहा गया. युवती अपने भाई के साथ कोतवाली थाना पहुंचती है. जहां, उसके साथ हुई छेड़खानी की घटना को हल्के में लेते हुए यह कह कर समझा दिया जाता है कि छेड़खानी हुई है, तो वह कौन था? जब तक उसकी पहचान नहीं कर सकते तो रिपोर्ट लिखा कर क्या होगा? इसके बाद युवती को रोते देख वहां के पुलिसकर्मियों ने सलाह दी कि वह उस घटना स्थल पर जाये और वहां के लोगों से पूछ-ताछ कर लोगों को इस घटना की गवाही देने को तैयार करे. तब प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.
पुलिसकर्मियों के कहने पर युवती का भाई छेड़खानी वाली जगह पहुंचा. वहां पहुंच कर वहां एक शाॅप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकलवाया. इसके बाद उस फुटेज की जानकारी कोतवाली थाना को दी.
पर थाने ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाय उन्हें यह कह कर सनहा दर्ज कराने को कहा कि कैमरे में दर्ज फुटेज से लड़के की पहचान करना मुश्किल है. ऐसे में हम लोग क्या कार्रवाई कर पायेंगे. आप लोग भी पूछताछ के दौरान परेशान हाेंगे. इस लिए सनहा दर्ज करा दीजिए. आखिरकार वही हुआ और युवती के साथ हुई छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाय कोतवाली थाना में सनहा दर्ज करा दिया गया.
क्या है कानून : घटना होने पर किसी भी थाने में दी जा सकती है सूचना
अगर किसी प्रकार की घटना हो तो किसी भी थाना को इस संबंध में सूचना दी जा सकती है. घटनास्थल उक्त थाने का नहीं भी हो तो भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करना है.
इसके साथ ही घटनास्थल पर जांच करनी है. उक्त मामले की पूरी जांच कर सकते है और फिर अपने थाना में इंट्री कर घटनास्थल से संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रेफर करना होता है. इस मामले में कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि इस तरह की किसी छात्रा ने उनके थाने में शिकायत नहीं की है. वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement