Advertisement
पुनपुन में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे
पटना के पुरंदरपुर से पांच युवक आये थे नदी में स्नान करने एक का शव मिला, दो की तलाश जारी दो युवकों ने किसी तरह बचायी अपनी जान फुलवारीशरीफ : पटना के पुनपुन सुरक्षा बांध के बकपुर के समीप पुनपुन नदी में स्नान करने के दौरान बुधवार को तीन युवकों के नदी में डूब जाने […]
पटना के पुरंदरपुर से पांच युवक आये थे नदी में स्नान करने
एक का शव मिला, दो की तलाश जारी
दो युवकों ने किसी तरह बचायी अपनी जान
फुलवारीशरीफ : पटना के पुनपुन सुरक्षा बांध के बकपुर के समीप पुनपुन नदी में स्नान करने के दौरान बुधवार को तीन युवकों के नदी में डूब जाने से कोहराम मच गया. पटना के पुरंदरपुर से पांच युवक नदी में स्नान करने गये थे, जिनमें तीन डूब गये, जबकि दो किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
ग्रामीण घंटों प्रयास के बाद एक युवक का शव निकालने में कामयाब रहे, जबकि दो शवों की तलाश जारी है. घटना के घंटों बाद तक परसा बाजार थाने की पुलिस और फुलवारीशरीफ अंचलाधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश था. शव की तलाश में परसा बाजार थाना एवं पुनपुन पुलिस और ग्रामीणों से सहयोग ले रही है.
जानकारी के अनुसार पटना के पुरंदरपुर निवासी पांच युवक नदी में स्नान करने बुधवार की शाम तीन बजे पुनपुन के बकपुर घाट पहुंचे. नदी में स्नान करने के दौरान थोड़ी देर बाद वे लोग गहरे पानी मे चले गये और डूबने लगे. शोर- गुल होने पर स्थानीय ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे. ग्रामीणों ने किसी तरह दो युवकों जीतू कुमार और रवि कुमार को बचा लिया, जबकि लेकिन तीन युवक गहरे पानी में डूब गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पुनपुन पुलिस और पुनपुन सीओ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों की तलाश की जाने लगी. देर शाम तक एक शव को बरामद कर लिया गया. शव की शिनाख्त पुरंदरपुर निवासी सोनू उर्फ विकास कुमार(22) के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
समाचार लिखे जाने तक दो युवकों सोनू और ओम कुमार के शवों की तलाश की जा रही थी. फुलवारीशरीफ सीओ अरुण कुमार ने बताया कि एक युवक सोनू उर्फ विकास का शव बरामद कर लिया गया है और दो शवों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement