Advertisement
छह माह बाद भी पीड़िता की मां को नहीं मिला मुआवजा
हाजीपुर के आंबेडकर विद्यालय की थी छात्रा, रेप के बाद हुई थी हत्या पटना : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा)की ओर से मंगलवार को 13 नंबर कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने बताया कि सात जनवरी को हाजीपुर के अंबेदकर विद्यालय की छात्रा की छात्रा डीका […]
हाजीपुर के आंबेडकर विद्यालय की थी छात्रा, रेप के बाद हुई थी हत्या
पटना : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा)की ओर से मंगलवार को 13 नंबर कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने बताया कि सात जनवरी को हाजीपुर के अंबेदकर विद्यालय की छात्रा की छात्रा डीका बलात्कार कर हत्या कर दी गयी थी.
न्याय की मांग को लेकर ऐपवा की ओर से लंबा आंदोलन भी चलाया गया. इसके बाद सीआइडी की जांच भी शुरू किया गया. डीका की मां कुसुमी देवी के नाम से वैशाली के कल्याण पदाधिकारी द्वारा चार लाख 12 हजार 500 रूपये का बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक दिया गया था. ताकि पीड़िता की मौत का उसके परिजन को क्षति पूर्ति का लाभ मिल सकें. लेकिन चेक मिलने के छह महीने से मृतक डीका की मां चेक नहीं भुंना पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement