Advertisement
महानगर योजना समिति के सदस्य 23 को चुनेंगे उपाध्यक्ष
पटना : पटना महानगर योजना समिति के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर सदस्यों की संख्या 30 है. इसमें से 18 सदस्य शहरी क्षेत्र के हैं और 12 ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. ये सभी सदस्य मिल कर 23 सितंबर को उपाध्यक्ष का चुनाव समाहरणालय में जिलाधिकारी की मौजूदगी में करेंगे. इसके पूर्व नये […]
पटना : पटना महानगर योजना समिति के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर सदस्यों की संख्या 30 है. इसमें से 18 सदस्य शहरी क्षेत्र के हैं और 12 ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. ये सभी सदस्य मिल कर 23 सितंबर को उपाध्यक्ष का चुनाव समाहरणालय में जिलाधिकारी की मौजूदगी में करेंगे. इसके पूर्व नये 16 सदस्यों का चुनाव 13 सितंबर को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में किया जायेगा.
यह है मामला : महानगर योजना समिति के शहरी क्षेत्र से दो निर्वाचित सदस्य इंद्र कुमार (वार्ड पार्षद, दानापुर छावनी) व प्यारे लाल (वार्ड पार्षद, नगर पंचायत नौबतपुर) का कार्यकाल 2020 तक है. इन दोनों वार्डों में चुनाव नहीं होगा. बाकी सभी जगहों पर नये पार्षद चुन कर आये हैं, इसलिए चुनाव दोबारा कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया है.
नगर निगम, नगर परिषद का चुनाव होने के कारण नये वार्ड पार्षद चुन कर आये हैं. ऐसे में महानगर समिति का दोबारा से चुनाव 13 सितंबर को और उपाध्यक्ष का चुनाव 23 सितंबर को होगा.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement