Advertisement
बिहार बाढ़ का कहर : 22 हजार टन से अधिक मछलियां बहीं
पटना : सूबे के बीस जिलों के मछली उत्पादकों पर बाढ़ कहर बनकर टूटा है. प्रारंभिक मोटे अनुमान के अनुसार दो करोड़ किलो यानी करीब बाइस हजार टन से अधिक मछलियां बाढ़ में बह गयी. मछली उत्पादकों को 230 करोड़ से अधिक का नुकसान अबतक हो चुका है. पानी उतरने के बाद सही आकलन हो […]
पटना : सूबे के बीस जिलों के मछली उत्पादकों पर बाढ़ कहर बनकर टूटा है. प्रारंभिक मोटे अनुमान के अनुसार दो करोड़ किलो यानी करीब बाइस हजार टन से अधिक मछलियां बाढ़ में बह गयी. मछली उत्पादकों को 230 करोड़ से अधिक का नुकसान अबतक हो चुका है. पानी उतरने के बाद सही आकलन हो पायेगा. विभाग के प्रारंभिक आकलन के अनुसार 221 करोड़ से अधिक की मछली और करीब साढ़े आठ करोड़ का जीरा (मछली का बीज) का नुकसान हुआ है. राज्य में हाल के वर्षों में मछली उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद भी मांग और उत्पादन के बीच सालाना सवा लाख टन का गैप है.
सरकार इस गैप को पाटने के जुगत में लगी हुई है. सरकार ने इस साल गैप पाटने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन बाढ़ ने इस पर पानी फेर दिया. मछली की कमी को आंध्र प्रदेश व उड़ीसा से पूरा किया जाता है. मत्स्य निदेशालय के आकलन के अनुसार 15756.31 हेक्टेयर में मछली को क्षति पहुंची है. जिसकी अनुमानित कीमत 22102.51 लाख आंकी गयी है. अधिकांश तालाबों में पाली जानेवाली नुकसान हुआ है. इसके अलावा 319.25 हेक्टेयर में मछली जीरा को नुकसान हुआ है.
इसकी अनुमानित कीमत 844.695 आंकी गयी है. कुल मिलाकर 23052.205 लाख का नुकसान हुआ है. राष्ट्रीय औसत से डेढ़ किलो कम मछली खाते हैं लोग बिहारियों के भोजन का मछली एक मुख्य हिस्सा है. इसके बाद भी राष्ट्रीय औसत से डेढ़ किलो कम मछली बिहारी खाते हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की अनुशंसा से चार किलो कम मछली बिहारी खाते हैं.
मछली खपत का राष्ट्रीय औसत नौ किलो प्रति व्यक्ति सालाना है जबकि बिहार में इसकी उपलब्धता अभी प्रति व्यक्ति 7.7 किलो सालाना है. आइसीएमआर का अनुशंसा सालाना प्रति व्यक्ति 12 किलो खपत की है. राज्य में अभी मछली की मांग 6.40 लाख टन सालाना है जबकि उत्पादन 5.10 लाख टन सालाना. अभी राज्य में 90 हजार हेक्टेयर में सरकारी और निजी तालाब हैं. इसके अलावा नदी, नहर, झील, जलकर, मन आदि में भी मछली का उत्पादन होता है.
जिलों में नुकसान
मुजफ्फरपुर 37.50
सीतामढ़ी 2548.79
पूर्वी चंपारण 1327.50
पश्चिमी चंपारण 1657.47
शिवहर 115.00
सारण 90.59
सीवान 50.00
गोपालगंज 80.00
दरभंगा 1097.00
मधुबनी 3063.25
समस्तीपुर 160.37
सहरसा 240.00
सुपौल 278.00
मधेपुरा 146.00
पूर्णिया 395,00
आंकड़े लाख रुपये में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement