17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्री परेशान

पटना. रविवार को जंकशन पहुंचने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 5:20 घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस 14 घंटे, इंदौर-पटना एक्सप्रेस तीन घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस पांच घंटे और मगध एक्सप्रेस 4:20 घंटे विलंब से जंकशन पहुंची. इन ट्रेनों के विलंब पहुंचने से सफर कर रहे यात्रियों के साथ-साथ जंकशन पर रिसीव पहुंचे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, सोमवार […]

पटना. रविवार को जंकशन पहुंचने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 5:20 घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस 14 घंटे, इंदौर-पटना एक्सप्रेस तीन घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस पांच घंटे और मगध एक्सप्रेस 4:20 घंटे विलंब से जंकशन पहुंची. इन ट्रेनों के विलंब पहुंचने से सफर कर रहे यात्रियों के साथ-साथ जंकशन पर रिसीव पहुंचे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.
वहीं, सोमवार को पाटलिपुत्र और पटना जंकशन से खुलनेवाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 25201/2 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज व 15549/15550 जयनगर-पटना इंटरसिटी को रद्द किया गया है. पटना-कोटा एक्सप्रेस का दिन के 11:50 बजे रवाना होने का समय निर्धारित है, लेकिन रविवार को इसे निर्धारित समय से 17:30 घंटे रि-शेड्यूल कर सुबह साढ़े पांच बजे रवाना किया गया. वहीं, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस शाम साढ़े पांच बजे के बदले रात्रि साढ़े आठ बजे व मगध एक्सप्रेस शाम 6:15 बजे के बदले रात्रि 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना की गयी.
पंजाब मेल को किया गया रिस्टोर : रविवार से हरियाणा में विधि-व्यवस्था सामान्य होने के बाद कई ट्रेनों को रि-स्टोर किया गया है. हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा मेल व एक्सप्रेस को रविवार से परिचालन सुनिश्चित कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें