28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढि़ए ममता, शरद और अखिलेश ने क्‍या कहा महारैली के दौरान

ममता ने कहा, नीतीश-भाजपा को छोड़ देगी जनता हम कोलकाता से आइल बानी, लालू जी के मदद आउर रउवा सब से मिले खातिर पटना. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग धोखा देते हैं, उन्हें ईश्वर और जनता धोखा […]

ममता ने कहा, नीतीश-भाजपा को छोड़ देगी जनता
हम कोलकाता से आइल बानी, लालू जी के मदद आउर रउवा सब से मिले खातिर
पटना. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग धोखा देते हैं, उन्हें ईश्वर और जनता धोखा देती है. नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद का साथ छोड़ा है.
अब चुनाव में जनता नीतीश व भाजपा का साथ छोड़ेगी और लालू प्रसाद के साथ रहेगी. लालू प्रसाद की बात में दम होता है, जिस पर विश्वास किया जा सकता है. देश में कई नेता हैं, जिन पर विश्वास नहीं किया जा सकता. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, इससे पहले भी मैं तीन बार शपथ ग्रहण समारोह में बिहार आयी थी, लेकिन नीतीश कुमार के लिए नहीं, बल्कि बिहारवासियों के लिए आयी थी. इस बार लालू प्रसाद की मदद करने के लिए आयी हूं. देश में आज जो आवाज उठा रहा है, उसे जेल में भेज दिया जा रहा है. देखना है कि कितने जेल हैं, जिनमें हमारे नेताओं को भरा जायेगा. कोई संघर्ष करता है, तो उसके पीछे एजेंसी लगा दी जाती है. एजेंसी लगाने से हम डरने वाले नहीं हैं. हमें लड़ाई लड़नी है, काम करना है. जो थोड़ा भी डरता है, तो भाग जाओ.
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा वाले मुझे मुस्लिम कहते हैं. मेरा जन्म हिंदू में हुआ है. मुझे उनसे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. वे तो ऐसे लोग हैं, जो बातों-बातों में दंगा कर देते हैं. पंचकुला में जिस प्रकार हुआ, वह यही दर्शाता है.
उन्हाेंने कहा कि आज दलित, अल्पसंख्यक और हिंदू पर अत्याचार हो रहा है. बिहार, यूपी, बंगाल, तमिलनाडु पर अत्याचार हो रहा है, इससे सिर्फ राज्य नहीं, पूरा देश खतरे में है. देश में त्याग हिंदू का प्रतीक है, मुस्लिम का ईमान, इसाई का प्यार और सिख का बलिदान प्रतीक है. केंद्र में बैठे लोग 2022 का टारगेट बना रहे हैं, पहले वे 2019 का तो चुनाव जीत लें, फिर इसकी सोचेंगे.
नसबंदी में इंदिरा सरकार गयी थी, नोटबंदी में भाजपा जायेगी
ममता बनर्जी ने कहा कि अच्छे दिन के नाम पर तीन साल चले गये. न युवाओं को रोजगार मिला, न किसानों को उनका हक. उल्टे देश के 12 हजार किसान अब तक आत्महत्या कर चुके हैं. देश में जब नसबंदी शुरू हुई, तो इंदिरा गांधी की सरकार चली गयी थी.
नोटबंदी में तो भाजपा की सरकार जायेगी. जनता को पता ही नहीं चला कि पैसा कैसे व कहां गया? भाजपा वाले जो बोलें, वह सच है और बाकी जो बोलें, वह गलत. उन्होंने तो भगवान को भी अपनी पार्टी का मेंबरशिप दे दिया है. अच्छे दिन के नाम पर वे तो दलितों, मुस्लिमों और आवाज उठाने वाले को बाहर निकाल देंगे. वे भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन चुनावों में पैसा पानी की तरह बहाते हैं. लालू प्रसाद ने देश के 17-18 विपक्षी दलों को एक मंच पर लाया है, इसे प्लेटफॉर्म बना कर भाजपा के खिलाफ देश स्तर पर संघर्ष करने की जरूरत है. देश में सब पार्टियां रहेंगी, लेकिन भाजपा नहीं रहेगी और जो लोग भाजपा के साथ रहेंगे, वे भी नहीं रहेंगे.
ममता बनर्जी ने शेर भी पढ़ा
माल महाराज का, मिर्जा खेले होली
लालू जी के नाम पर जीता, चलाते हैं गोली
त्याग हिंदू का प्रतीक है, मुस्लिम का ईमान
प्यार ईसाई का, तो सिख का बलिदान
रहा गुलशन तो हवा खिलेंगे, रहा संघर्ष तो भाजपा में जायेगी
रोशनी चांद से होती है, सितारों से नहीं
मोहब्बत काम से होती है, भाषणों से नहीं
सरफरोशी की है तमन्ना, अब हमारे दिन में है
देखना है जोर कितना, बाजू-ए-कातिल में है
अखिलेश ने कहा, बिहार के साथ यूपी और बंगाल
भाजपा डिजिटल पार्टी, देख रही होगी गूगल से रैली में उमड़ी भीड़ की तस्वीर
पटना : यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने देश को आवाज दी है. यह आवाज पूरे 11 करोड़ जनता की है और अब यूपी की 22 करोड़ जनता की और पश्चिम बंगाल की आवाज साथ रहेगी. बिहार की धरती भाजपा को फिर से रोक कर दिखायेगी.
हमें सिर्फ देश नहीं बचाना है, बल्कि देश को जो तीन सालों में पीछे कर दिया, उसे आगे लाना है. रैली में उमड़ा जनसैलाब देखते ही बन रहा है. डिजिटल पार्टी भाजपा भी गूगल से जरूर देख रही होगी. टीवी के सामने भीड़ देख कर वे तो घबरा रहे होंगे. उन्होंने कहा कि हम जानता चाहते हैं कि न्यू इंडिया और अच्छे दिन के नारे से जनता को क्या मिला?
तीन सालों में उनके जीवन में क्या बदलाव आया? उन्हें अब तक न कुछ मिला है और न मिलेगा. नौजवानों को रोजगार कब मिलेगा? किसानों को उनका हक कब मिलेगा? उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म होने की बात कही गयी, लेकिन इससे किसे फायदा हुआ? यह रुपया काले से सफेद नहीं हुआ, बल्कि हमारी लेन-देन से काला धन सफेद हो गया. बैंकों में गरीबों का पैसा जमा हो गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ अच्छे चाचा नहीं, बल्कि डीएनए वाले चाचा भी हैं. वह प्रधानमंत्री को लुभाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं.
यूपी में बाढ़ से गरीबों की जान जाने पर पांच से 10 लाख रुपये उन्हें देते थे. केंद्र के 500 करोड़ से क्या होगा? बिहार में पीड़ितों के एकाउंट में पैसे देने की बात हो रही है. जिनकी जानें गयीं, जिनके घर-झोंपड़ी बह गये, उनकी क्या मदद होगी? जिनकी गायें, बकरियां, भैंसें बह गयी हैं, उन्हें सिर्फ गाय के नाम पर ही पैसे दे दो. अखिलेश ने कहा कि न्यू इंडिया वाले लोग पता नहीं कौन-सा स्टैंडअप, डिजिटल भारत बनाना चाहते हैं, हम तो किसानों व नौजवानों का भारत बनाना चाहते हैं. आज देश सबका है और यह बिगड़ रहा है. इसे बचाना है. कोई भी हमारी जिम्मेदारी छीन सकता है, लेकिन सेवा करने का काम नहीं छीन सकता है.
बता दो यहां भगवान हैं, वहीं झुक जायेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि पंचकुला में जो कुछ हुआ, वह निंदनीय है. वहां किसी को भगवान माना जा रहा है. हमसे ज्यादा कोई भगवान को मानता है क्या?
बताएं कि कहां हैं भगवान, वहीं झुक जायेंगे. हर जगह जो भगवान ढूंढ़ते हैं, जहां बता देंगे, वहीं मान लेंगे. उन्होंने कहा कि वे भी सीबीआइ जांच की क्लब में हैं. उनकी भी जांच चल रही है. यूपी में तो रोमियो को भी रोका जा रहा है, लेकिन अगर जांच की जाये, तो ये रोमियो किस पार्टी के निकलेंगे, यह सबको पता है. यूपी में देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे हमने ही बनवाया है. वे चुनाव के बाद फ्री में मोबाइल देना चाहते थे, लेकिन हमारा आइडिया किसी कंपनी ने चुरा कर फ्री में मोबाइल दे रही है.
शरद ने कहा, अब पूरे देश में बनेगा गठबंधन
जिंदगी ऐसी दोराहे पर आ गयी है कि छाया भी बगावत कर गयी और साथ छोड़ गयी
पटना : जदयू के राज्यसभा सांसद शरद यादव ने देश भर में एक बड़ा गठबंधन बनाने का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन 11 करोड़ की आबादी के विश्वास को तोड़ा गया है.
इससे मेरे मन में चोट पहुंची है, इसलिए मैं वचन देता हूं कि देश भर के 125 करोड़ लोगों का अब बड़ा गठबंधन बनेगा. यह देश जुमलों से नहीं, बल्कि सच्ची बोली से चलता है. बोली कर्म से होनी चाहिए, क्योंकि वोट ही हमारा ईमान है.
देश में जो गठबंधन बनेगा, वह 70 साल से जो हालात नहीं सुधारे जा सकें, उन्हें पांच साल में सुधारने के लिए बनेगा. मेरे दोनों पैर टूटे हुए हैं, जब तक हलक में सांस है, तब तक संग्राम जारी रहेगा और मैं लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि इसी गांधी मैदान में महागठबंधन बना था और इसके बाद ही भाजपा के विजय रथ को बिहार की जनता ने रोका था. बिहार की जनता व नौजवानों ने देश की सरकार हिला दी, जनता ने जो विश्वास दिया, उसे तोड़ा गया है. जिन लोगों ने विश्वास तोड़ा है, उनसे अब मेरा कोई वास्ता नहीं है. एलान करता हूं कि पूरे हिंदुस्तान में एक बड़ा गठबंधन बनेगा. हर राज्य में जाऊंगा और विपक्षी दलों को गोलबंद करूंगा. शरद यादव ने कहा कि हर दिन 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, गाय के नाम पर हत्या हो रही है. जब धर्म और राजनीति एक होती है, तो इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान का हाल होता है.
उन्होंने नौजवानों से आह्वान किया कि हम तो देश को तो नहीं बना पाये, लेकिन नौजवान ऐसा खूबसूरत देश बनाएं, जिसे सब देख सकें. आज हमारे पुरखों की कुरबानी तबाह होने वाली है. आज लालच पोस्ट या सत्ता का नहीं होना चाहिए, कुरबानी के लिए तैयार रहना चाहिए. ये देश किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि समाज और जनता से चलता है. शरद यादव ने उनकी रैली में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ हुए झड़प के आरोप में 18 नौजवानों को जेल में बंद करने का मामला भी उठाया. सरकार अगर नौजवानों को सतायेगी, तो उनकी हाय लगेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी सोना होता है, लेकिन हम अपनी धरती को ठीक नहीं कर पाये और नदियों को बांधने की अब बात कर रहे हैं. 2008 की तुलना में बाढ़ से नुकसान तिगुना हुआ है, लेकिन केंद्र ने मदद उस समय से आधी की है.
मेरी छाया ने छोड़ दिया साथ
शरद यादव ने कहा कि आज राजनीति में विकट परिस्थिति हो गयी है. सालों से जिनके साथ था, जिंदगी ने ऐसी दोराहे पर आ गयी है कि उनकी छाया भी बगावत कर गयी है और साथ छोड़ गयी है. मुझसे कहा गया कि रुकिए, बोलिए नहीं, लेकिन सच बात तो रुकती नहीं. मैंने सांसद बनाये, कई मुख्यमंत्री बनाये, कभी भी राज की इच्छा नहीं की. किसान और गरीब के साथ रहा हूं. कभी भी पीछे हटने का काम नहीं किया है और न ही आगे पीछे हटूंगा. आज जो हाथ थामने की कोशिश कर रहे हैं, पहले उनकी भी खिदमत की है, लेकिन जनता सर्वोपरी है. संविधान का इंजन वोट और ईमान होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें