Advertisement
पुलिस ने हाईकोर्ट में की अपील
अवैध बालू खनन. पुंज सिंह की गिरफ्तारी से रोक हटाने का मामला पटना : अवैध बालू खनन के आरोप में घिरी ब्राॅडसन कंपनी पर शिकंजा कसने के लिए पटना पुलिस अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. झारखंड के झरिया में पुंज सिंह के पकड़े जाने और फिर नो कर्सिव के कारण छोड़ दिये जाने […]
अवैध बालू खनन. पुंज सिंह की गिरफ्तारी से रोक हटाने का मामला
पटना : अवैध बालू खनन के आरोप में घिरी ब्राॅडसन कंपनी पर शिकंजा कसने के लिए पटना पुलिस अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. झारखंड के झरिया में पुंज सिंह के पकड़े जाने और फिर नो कर्सिव के कारण छोड़ दिये जाने के बाद अब पुलिस ने हाइकोर्ट की शरण ली है. पटना पुलिस की तरफ से हाइकोर्ट में अावेदन दिया गया है कि सभी आठ आरोपितों से नो कर्सिव हटाया जाय.
झारखंड में पटना पुलिस का डेरा, अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास तेज : बालू माफिया और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस ने प्रयास तेज कर दिये हैं. पुलिस की एक टीम धनबाद में मौजूद है और कुछ लोगों पर नजर बनाये हुए है. ब्रॉडसन के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर से जुड़े कुछ लोगों को दबोचने की तैयारी चल रही है. मोबाइल के टावर लोकेशन के हिसाब से पुलिस ने कुछ लोगों पर नजर गड़ा रखी है.
पटना. पिछले साल बिहटा में छापेमारी के बाद बरामद हुए 23 पाेेकलेनों में से 13 गायब हैं. यह खुलासा सिटी एसपी पश्चिमी रविंद्र कुमार की जांच में सामने आया है. इस संबंध में उन 13 पोकलेन के मालिकों पर बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अब उन पोकलेनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिकों व उनके सहयोगियों के नामों की जानकारी लेगी और फिर गिरफ्तारी करेगी. हालांकि पोकलेन कैसे गायब हो गये, यह अब भी रहस्य है, क्योंकि बिना पुलिस की मदद के मशीनें गायब नहीं हाे सकती हैं.
इससे स्पष्ट है कि मशीनों को गायब करने में पुलिस पदाधिकारियों की भी भूमिका है. इस बिंदु पर भी एसआइटी जांच कर रही है और इस मामले में कई पुलिस पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है. क्योंकि जब्त होने के बाद वह कोर्ट की संपत्ति थी और वह गायब कैसे हो गयी, यह आश्चर्य का विषय है. इसके साथ ही इस दिशा में भी जांच की जा रही है कि उन पोकलेन मशीनों से बालू खनन तो नहीं कराया गया. पुलिस ने हाल में भी छापेमारी के बाद पोकलेन मशीनें बरामद की हैं. गायब व बरामद किये गये पोकलेन मशीनों का मिलान भी किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement