23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग लाया धनमंती का प्रयास, जब ससुराल वालों ने लौटायी दहेज की रकम

पटना : दहेज की मांग करने पर शादी से इनकार करने व लड़के के पिता के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करानेवाली धनमंती देवी का प्रयास रंग लाया. ससुराल वालों ने न सिर्फ दहेज की पूरी रकम व सभी सामग्री लौटा दी है बल्कि डीएम संजय कुमार अग्रवाल के समक्ष धनमंती देवी से माफी भी […]

पटना : दहेज की मांग करने पर शादी से इनकार करने व लड़के के पिता के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करानेवाली धनमंती देवी का प्रयास रंग लाया. ससुराल वालों ने न सिर्फ दहेज की पूरी रकम व सभी सामग्री लौटा दी है बल्कि डीएम संजय कुमार अग्रवाल के समक्ष धनमंती देवी से माफी भी मांगी है. लड़के के पिता पुरुषोत्तम चौहान ने डीएम के सामने धनमंती देवी को 89 हजार रुपये के साथ मोटरसाइकिल वापस की है.
गौरतलब है कि दानापुर के जसमौत पंचायत की धनमंती ने दहेज के लिए पिता की बेइज्जती होती देख पूरे गांव के सम्मुख शादी से इनकार किया था. पिता से कह कर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवायी थी. इस पहल को लेकर डीएम ने धनमंती को ‘प्रेरणा दूत’ के सम्मान से विभूषित किया था. डीएम ने बताया कि धनमंती को स्वावलंबी बनाने हेतु कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिलाया गया है. स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है.
लड़के के पिता ने दहेज में मांगे थे 51 हजार
विदित हो कि दानापुर अनुमंडल अंतर्गत जमसौत पंचायत ग्राम ढ़ीबरा के निवासी बुद्धदेव चौहान की पुत्री धनमंती की शादी 08 मई, 2017 को पुरुषोत्तम चौहान से हो रही थी. शादी की रस्में परवान चढ़ रही थीं. लड़के के पिता ने 51 हजार रुपये दहेज की मांग की. धनमंती के पिता राशि देने में असमर्थ थे. तब धनमंती ने साहसिक कदम उठाते हुए पूरे गांव के सम्मुख शादी से इनकार कर दिया.
समाज को मिलेगी नयी दिशा
डीएम ने बताया कि धनमंती का यह कदम समाज को एक नयी दिशा प्रदान करेगा तथा आनेवाले दिनों में दहेज प्रथा को समाज से मिटाने में सहायक होगा. धनमंती का यह कदम नारी सशक्तीकरण की दिशा में एक मिसाल है तथा अन्य लड़कियों के लिए अनुकरणीय भी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दहेज प्रथा के विरुद्ध अभियान चलायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें