Advertisement
बाबा राम-रहीम की गिरफ्तारी के बाद पटना में भी सर्तकता
पटना : बाबा राम-रहीम की गिरफ्तारी के बाद पंजाब व हरियाणा में हुए हंगामे के बाद पटना में भी सर्तकता रखी जा रही है. इसके साथ ही ट्रेन में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बाबा राम-रहीम के समर्थकों द्वारा किसी प्रकार का हंगामा नहीं किया जाये, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. इसके […]
पटना : बाबा राम-रहीम की गिरफ्तारी के बाद पंजाब व हरियाणा में हुए हंगामे के बाद पटना में भी सर्तकता रखी जा रही है. इसके साथ ही ट्रेन में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बाबा राम-रहीम के समर्थकों द्वारा किसी प्रकार का हंगामा नहीं किया जाये, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही रविवार को गांधी मैदान में होने वाली रैली को लेकर भी लोगों का आना शुरू हो चुका है, इसलिए भी शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
हरियाणा के हंगामे का रेल परिचालन पर असर
पटना. हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा को लेकर हो रहे हंगामे के चलते ट्रेनों का परिचालन भी असर पड़ा है. पूर्व मध्य रेल से खुलने या गुजरनेवाली कई गाड़ियों को रद्द किया गया है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा हंगामे की वजह से 13050 अमृतसर-हावड़ा, 13006 अमृतसर-हावड़ा, 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस व 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द की गयी हैं. रिशेड्यूल करके परिचालन कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement