Advertisement
गांधी मैदान में 9 से दशहरा मेला और 21 से होगा महोत्सव
बिहार के गायकों की धुन से रंगीन होगी शाम पटना : श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एवं कला संस्कृति युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 28 सितंबर तक गांधी मैदान में दशहरा मेला व दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें पटनावासियों को बॉलीवुड के मशहूर गायकों व हास्य कलाकारों के साथ झूमने […]
बिहार के गायकों की धुन से रंगीन होगी शाम
पटना : श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एवं कला संस्कृति युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 28 सितंबर तक गांधी मैदान में दशहरा मेला व दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें पटनावासियों को बॉलीवुड के मशहूर गायकों व हास्य कलाकारों के साथ झूमने का मौका मिलेगा.
शुक्रवार को श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दशहरा महोत्सव 21 से 28 सितंबर तक संध्या सात बजे से 9:30 तक आयोजित होगा. साथ ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा भी राज्य के स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 4:30 से 6:30 बजे
तक प्रस्तुत किया जायेगा. दशहरा मेला व दशहरा उत्सव के दौरान कार्यक्रमों की प्रस्तुति के क्रम में भारी भीड़
होती है. ऐसे में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी.
रावण वध के एक दिन पहले तक कार्यक्रम
दशहरा महोत्सव का कार्यक्रम 21 से शुरू होकर 28 सितंबर को खत्म हो जायेगा. क्योंकि 30 को गांधी मैदान में रावण वध का आयोजन किया जायेगा. इसलिए 29 सितंबर को परिसर में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और लोगों के आवागमन पर भी नजर रहेगी.
दशहरा महोत्सव कार्यक्रम
कलाकारों का नाम कार्यक्रम प्रकार तारीख
दलेर मेहंदी गायन बॉलीवुड गायक 21 सितंबर
हंस राज हंस गायन बॉलीवुड 22 सितंबर
राजीव निगम, ख्याली हास्य कॉमेडी नाइट 23 सिंतबर
कविता पॉड़वाल भजन संध्या गायिका 24 सितंबर
पद्मिनी कोल्हापुरी कुछ गाने अभिनेत्री 25 सितंबर
अमीषा पटेल डांडिया नाइट बॉलीवुड अभिनेत्री 26 सितंबर
मिनीषा लांबा डांडिया नाइट बॉलीवुड अभिनेत्री 27 सितंबर
सुदेश भोंसले गायन बॉलीवुड गायक 27 सितंबर
रात 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
पटना : त्योहार में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर तथा डीजे नहीं बजेंगे. सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के डीजे संचालकों को नोटिस भेजेंगे. जिन संचालकों के डीजे का उपयोग रात 10 बजे के बाद होगा उनके उपकरणों को जब्त कर लिया जायेगा और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी. विसर्जन एवं मुहर्रम के जुलूसों में इनके प्रयोग की अनुमति प्राप्त करने के लिए सभी पूजा तथा मुहर्रम आयोजन समिति को एक सप्ताह के भीतर नोटिस निर्गत किया जाये. संवेदनशील इलाकों को चिह्नित किया जाये और असामाजिक तत्वों से बांड भरवाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement