पटना : खगौल के लखनी बिगहा स्थित बीएसबीसीएल गोदाम में रखे गये लगभग 45 हजार शराब की बोतल एवं पाउच पर रोड रोलर एवं जेसीबी चला कर शुक्रवार को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के अधीन उत्पाद अभियोग के तहत की गयी. इसमें 14,664 बोतल विदेशी शराब, 30 बोतल बीयर और 29,947 पाउच देशी शराब शामिल थी. नष्ट की जाने वाली कुल 16997 लीटर विदेशी एवं देशी शराब की कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है.
नष्ट किये जाने के क्रम में पानी के बोतल, रबर ट्यूब में भी शराब पायी गयी. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मौजूद महिलाओं से कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना देने पर जिला प्रशासन किसी भी तरह के शराब के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई करेगा.
पूर्व में नष्ट की गयी शराब की कीमत
इसके पूर्व 24 जुलाई को एक करोड़ रुपये के 30,000 विदेशी एवं देशी शराब, 29 मई को सवा करोड़ रुपये की 29250 बोतल विदेशी शराब व 9 मई को एक करोड़ की 17586 बोतल विदेशी शराब नष्ट की जा चुकी है. अब तक साढ़े चार करोड़ रुपये के 1,21,715 बोतल में कुल 51,500 लीटर शराब नष्ट कर चुका है.