महिलाएं आंचल में फल लेकर और पुरुष पान के पत्ते में फल रखकर चंद्रमा का दर्शन किया. उन्हें कच्चे दूध में शक्कर मिलाकर अर्घ्य प्रदान किया गया. पं आचार्य श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार तीज में निर्जला निराहार व्रत की प्रधानता है. निर्जला-निराहार रहना संभव न हो तो फलाहार रहकर भी पूजन किया जा सकता है. तीज में आठों पहर पूजा होती है. इसके लिए व्रती पूरी रात जागरण करते हैं.
Advertisement
सुहागिनों ने हरितालिका तीज पर की शिव-पार्वती की पूजा
पटना : सुहागन महिलाओं का पावन त्योहार हरितालिका तीज राजधानी में धूमधाम से मनायी गयी. सुहागन महिलाओं ने सुहाग के दीर्घायु की कामना के साथ निराहार और निर्जला रहकर चौबीस घंटे व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा की. तीज का शुभ मुहूर्त गुरुवार को सूर्योदय के बाद का था, इसीलिए पूरे दिन पूजा अर्चना की गयी. […]
पटना : सुहागन महिलाओं का पावन त्योहार हरितालिका तीज राजधानी में धूमधाम से मनायी गयी. सुहागन महिलाओं ने सुहाग के दीर्घायु की कामना के साथ निराहार और निर्जला रहकर चौबीस घंटे व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा की. तीज का शुभ मुहूर्त गुरुवार को सूर्योदय के बाद का था, इसीलिए पूरे दिन पूजा अर्चना की गयी. राजधानी के महावीर मंदिर, पंच शिव मंदिर, शिव मंदिर खाजपुरा, बाेरिंग रोड शिव मंदिर सहित सभी मंदिरों में शिव पार्वती की पूजा के लिए काफी भीड़ उमड़ी. यहां पर पंडितों द्वारा कथा का भी आयोजन किया गया.
तीज में निर्जला निराहार व्रत की है प्रधानता, मंदिरों में भी उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़
साथ ही राजधानी सहित पूरे मिथिलांचल इलाके में गुरुवार को चौथचंदा भी मनाया गया. महिला और पुरुष श्रद्धालु संतान के दीर्घायु व आरोग्य रहने के लिए फल, दही, पुआ-पकवान हाथ में लेकर अर्घ्य प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement