गांधी सेतु की तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ियों के लिए मीठापुर बस स्टैंड व आसपास, जबकि दीघा पुल से आने वाली गाड़ियों के लिए उसके आसपास ही पार्किंग की जगह निर्धारित की जायेगी. छोटी गाड़ियों को भी डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक प्रवेश पर रोक रहेगी. रैली में आने वाले लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए आयकर गोलंबर से गांधी मैदान तक उत्तरी फ्लैंक को वाहनों के लिए प्रतिबंधित रखने पर विचार किया जा रहा है. इस मार्ग पर सिर्फ एक ही दक्षिणी फ्लैंक पर गाड़ियां चल सकेंगी. अशाेक राजपथ व बारी पथ में भी रैली की गाड़ियों पर रोक रहेगी. इन दोनों रास्तों से आने वाली छोटी गाड़ियों का परिचालन पटना कॉलेज के पास रोक दिया जायेगा.
Advertisement
27 को राजद की रैली: गांधी मैदान की सुरक्षा में रहेंगे 150 मजिस्ट्रेट व 5000 जवान
पटना : गांधी मैदान में 27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की होने वाली रैली को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांधी मैदान व आसपास की सुरक्षा के लिए 150 मजिस्ट्रेट व 5000 पुलिस के जवानों की तैनाती की जायेगी. जाम की आशंका को ध्यान में रखते हुए शहर में […]
पटना : गांधी मैदान में 27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की होने वाली रैली को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांधी मैदान व आसपास की सुरक्षा के लिए 150 मजिस्ट्रेट व 5000 पुलिस के जवानों की तैनाती की जायेगी. जाम की आशंका को ध्यान में रखते हुए शहर में किसी भी बड़ी गाड़ी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
कल शाम से गांधी मैदान में जाने वालों की होगी जांच : 26 अगस्त की शाम से गांधी मैदान में आने वाले सभी लोगों की जांच होगी. रैली के पूर्व ही गांधी मैदान के चारों ओर पुलिस के जवानों की तैनाती होगी. सभी गेट पर जांच के बाद लोग अंदर प्रवेश कर सकेंगे और सीसीटीवी कैमरे से गतिविधियों की मॉनीटरिंग की जायेगी.
सजने लगा गांधी मैदान: रैली को लेकर गांधी मैदान के मुख्य द्वार को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. द्वार का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर व लोकनायक जय प्रकाश नारायण द्वार रखा गया है. मुख्य मार्गों पर भी पोस्टर लगाये गये हैं.
वीआइपी व्यवस्था
लाल पास : अतिविशिष्ट अतिथियों के वाहनों के लिए लाल रंग का पास है. गांधी मैदान में इनका प्रवेश गेेट नं-1 से होगा.
हरा पास : हरे रंग का पास विधायक व विशिष्ट अतिथियों के लिए है. इनका प्रवेश गांधी मैदान में गेट नं-13 से होगा. डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान की ओर केवल लाल व हरे कार्डधारक वाहन व प्रशासन की गाड़ियां जायेंगी.
रैली को लेकर पार्किंग की स्थिति
पार्किंग स्थल वाहन क्षमता दिशा जिधर से आनेवाले वाहनों की पार्किंग होगी
वेटनरी कॉलेज परिसर 300 गांधी सेतु, फतुहा की ओर से आने वाले बड़े वाहन
गर्दनीबाग रोड न. 11 50 कोइलवर, मनेर-बिहटा, खगौल-दानापुर से आनेवाले बड़े वाहन
जीरोमाइल से मीठापुर 1000 हाजीपुर, फतुहा, नालंदा, नवादा से आनेवाले बड़े वाहन
ट्रांसपोर्ट नगर के भीतर 200 हाजीपुर, फतुहा, नालंदा, नवादा से आनेवाले बड़े वाहन
पटना हाइस्कूल ग्राउंड 100 पाली, बिहटा, नौबतपुर, फुलवारी, जहानाबाद से आनेवाले वाहन
गेट पब्लिक लाइब्रेरी 100 पाली, बिहटा, नौबतपुर, फुलवारी, जहानाबाद से आनेवाले वाहन
संजय गांधी स्टेडियम 100 पाली, बिहटा, नौबतपुर, फुलवारी, जहानाबाद से आनेवाले वाहन
बेऊर जेल के सामने 100 अनिसाबाद चेकपोस्ट की ओर से आनेे वाले बड़े-छोटे वाहन
हार्डिंग रोड के किनारे 300 अनिसाबाद चेकपोस्ट की ओर से आनेे वाले बड़े-छोटे वाहन
पटलिपुत्रा स्टेडियम 200 हजीपुर वैशाली व फतुहा की ओर से आनेवाले छोटे वाहन
बुद्धा स्मृति पार्क के पास 350 फतुहा, नालंदा ,नवादा की ओर से आनेवाले छोटे वाहन
वीरचंद पटेल पथ 100 गांधी सेतु, फतुहा की ओर से आने वाले छोटे वाहन
मिलर हाइ स्कूल मैदान 100 दानापुर, दीघा व जेपी सेतु से होकर आनेवाले छोटे वाहन
इंड्रस्ट्रीयल एरिया में 100 दानापुर, दीघा व जेपी सेतु से होकर आनेवाले छोटे वाहन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement