पटना: नर्सिंग की परीक्षा में भी छात्राएं चोरी करने के हाइटेक हथकंडे अपना रही हैं. इस तरह का मामला इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आया है, जब एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा को रंगे हाथ नकल करते हुए पकड़ा गया.
दरअसल आइजीआइएमएस में इन दिनों बीएससी नर्सिंग की छात्राओं का परीक्षा चल रही है. उसी में शामिल बीएससी थर्ड इयर की एक छात्रा अपने कान में ब्लूटूथ छिपा कर लायी थी. इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब छात्रा बार-बार अपने हाथ को कान पर ले जा रही थी और कान को छू कर धीरे से आवाज निकाल रही थी. परीक्षा ड्यूटी में तैनात एक टीचर का ध्यान छात्रा की उस हरकत पर गया. टीचर ने पहले चेक किया, तो कुछ नहीं निकला. बावजूद नर्सिंग छात्रा की हरकत कम नहीं हुई.
इसके बाद टीचर ने सीनियर प्रोफेसरों की मदद ली, पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसके कान में दर्द है, संदेह के आधार पर छात्रा को इएनटी विभाग में ले जाया गया, जहां जांच के दौरान पता चला कि उसने अपने कान में ब्लूटूथ लगाया था. इसकी मदद से ही वह नकल कर रही थी. जांच के बाद उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया. वहीं मनीष मंडल ने बताया कि इस छात्रा के साथ ही सभी छात्रों को अलर्ट जारी कर दिया गया है कि इस तरह की हरकत नहीं करे.