Advertisement
बिहार बोर्ड : पहली बार 23 दिनों के अंदर जारी हुआ मैट्रिक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट, 64.53% सफल
पटना. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2017 का रिजल्ट बुधवार को बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharbord.ac.in पर जारी कर दिया गया. इसमें 1,49,703 (64.53%) परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि 79,169 (34.13%) फेल रहे. 4,234 प्रथम श्रेणी, 88,309 द्वितीय श्रेणी व 57,123 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसमें 2,31,962 […]
पटना. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2017 का रिजल्ट बुधवार को बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharbord.ac.in पर जारी कर दिया गया. इसमें 1,49,703 (64.53%) परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि 79,169 (34.13%) फेल रहे. 4,234 प्रथम श्रेणी, 88,309 द्वितीय श्रेणी व 57,123 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसमें 2,31,962 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
वहीं, विशेष परीक्षा में शामिल हुए 1379 परीक्षार्थियों में 410 (29.73%) पास हुए हैं, जबकि 226 परीक्षार्थी (16.39%) फेल हैं. प्रथम श्रेणी में 69, द्वितीय श्रेणी में 201 और तृतीय श्रेणी में 140 सफल हुए हैं. 743 परीक्षार्थियों का िरजल्ट इनकंप्लीट है. इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के अंक बाढ़ के कारण िवद्यालय से नहीं आ पाये हैं.
पहली बार 23 दिनों के अंदर जारी हुआ रिजल्ट : बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि िबहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार 23 दिनों के अंदर रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. 27 से 31 जुलाई के बीच परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसके 23 दिनों के अंदर रिजल्ट का प्रकाशन किया गया है. इससे पूर्व 2016 में मैट्रिक कंपार्टर्मेंटल का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया गया था. 2015 में 13 अक्तूबर को और 2014 में 20 अक्तूबर और 2013 में 14 नवंबर को किया गया था. उन्होंने बताया कि बोर्ड को पूरी तरह से कंप्यूटराइज किया गया है. इससे काम करने की प्रक्रिया में भी तेजी अायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement