Advertisement
बिहार सृजन घोटाला : सृजन की सचिव प्रिया व पति अमित के खिलाफ वारंट जारी
सृजन समिति के सभी पदधारकों पर प्राथमिकी दर्ज भागलपुर : सृजन घोटाले के आराेपितों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार को सृजन महिला विकास सहयोग समिति के सभी पदधारकों के खिलाफ प्रशासन ने एफआइआर दर्ज करायी. निबंधक, बिहार सहयोग समितियां, भागलपुर के डीएम और जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर सबौर के सहकारिता […]
सृजन समिति के सभी पदधारकों पर प्राथमिकी दर्ज
भागलपुर : सृजन घोटाले के आराेपितों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार को सृजन महिला विकास सहयोग समिति के सभी पदधारकों के खिलाफ प्रशासन ने एफआइआर दर्ज करायी.
निबंधक, बिहार सहयोग समितियां, भागलपुर के डीएम और जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर सबौर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुशील कुमार ने सृजन के 10 पदधारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें भाजपा से निकाले गये नेता व व्यवसायी विपिन शर्मा और रालोसपा के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा की पत्नी भी आरोपित बनायी गयी हैं.
दूसरी ओर जिला अदालत ने सृजन की सचिव प्रिया कुमार (रजनी प्रिया), उनके पति अमित कुमार और तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन (वर्तमान में जिला लोक शिकायत निवारण प्रभारी) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. तीनों फिलहाल फरार चल रहे हैं. सृजन मामले में गिरफ्तार भू-अर्जन विभाग के नाजिर राकेश झा ने कोर्ट में प्रे किया है कि वह डायबिटिज से पीड़ित है, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती करायी जाये.
एक और फर्जीवाड़ा आया सामने
उधर मामले की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा की जा रही जांच में फर्जीवाड़े का एक के बाद एक मामला सामने आ रहा है. जांच टीम को कल्याण विभाग में और 115 करोड़ का एक और फर्जीवाड़ा मिला है. इसकों लेकर एक और एफआइआर की तैयारी की जा रही है. बुधवार को जांच टीम ने डीआरडीए में दिन भर कागजात खंगाले. सृजन से पैसे लेकर शहर में कई शो-रूम खुले हैं. इन शो-रूम में नया माल मंगाने का काम रोक दिये जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा होने से पूर्व में दिये गये ऑर्डर पर आये माल को लौटा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement