Advertisement
रूपा बनीं फतुहा की मुख्य व सुषमा उपमुख्य पार्षद
पटना सिटी : फतुहा नगर पर्षद के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव मंगलवार को यहां अनुमंडल कार्यालय में संपन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम वीरेंद्र पासवान व पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता भोजपुर, आरा के सुरेंद्र प्रसाद व एसडीओ योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में चुनाव हुआ. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य पार्षद […]
पटना सिटी : फतुहा नगर पर्षद के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव मंगलवार को यहां अनुमंडल कार्यालय में संपन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम वीरेंद्र पासवान व पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता भोजपुर, आरा के सुरेंद्र प्रसाद व एसडीओ योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में चुनाव हुआ.
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य पार्षद के चुनाव में वार्ड संख्या 17 की पार्षद रूपा कुमारी व वार्ड संख्या 22 के प्रत्याशी राजीव कुमार के बीच मुकाबला हुआ. इसमें रूपा कुमारी को 18 वोट मिले, जबकि राजीव कुमार को नौ मत मिले. इस तरह रूपा कुमारी नौ मतों से विजयी घोषित की गयीं.
इसी प्रकार से उपमुख्य पार्षद के पद के लिए वार्ड 14 की पार्षद सुषमा देवी व वार्ड तीन की पार्षद शकुंतला देवी के बीच मुकाबला हुआ. सुषमा देवी को 19 मत व शकुंतला देवी को आठ मत मिले. इस तरह सुषमा देवी 11 मतों से विजयी हुईं. अधिकारी ने बताया कि सभी 27 पार्षद चुनाव में उपस्थित थे, किसी का मत रद्द नहीं हुआ.
चुनाव में कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, निर्वाचन कोषांग के संजय कुमार चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. इससे पहले सुबह पार्षदों को आने के बाद शपथ दिलायी गयी. फिर मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई. इसमें पहले मुख्य पार्षद इसके बाद उपमुख्य पार्षद का चुनाव हुआ.
मौके पर निर्वाचित मुख्य पार्षद ने कहा कि फतुहा का विकास उनकी प्राथमिकता होगी. अधिकारियों ने पार्षदों को महानगर योजना समिति के अगले माह होनेवाले चुनाव के लिए नोटिस भी उपलब्ध कराया. इस अवसर पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. सुरक्षा में एएसपी हरि मोहन शुक्ला व आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के साथ पुलिस पदाधिकारी व बल तैनात थे.
फतुहा . नगर पर्षद चुनाव में जीत के बाद मुख्य पार्षद रूपा देवी और उपमुख्य पार्षद सुषमा देवी ने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ शहर में विजय जुलूस निकाल कर लोगों को शुभकामनाएं दीं. जुलूस पूरे शहर में घुमा. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गयी थी. जुलूस में हजारों लोगों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement