Advertisement
पीएमसीएच : रैगिंग मामले में जांच टीम गठित, आज आयेगी रिपोर्ट
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में जूनियर छात्रा के साथ हुई रैगिंग मामले में जांच टीम गठित की गयी है. इस जांच टीम की जिम्मेदारी नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिकाओं को दी गयी है. इसमें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही गयी है. जांच टीम ने सोमवार को पीड़ित […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में जूनियर छात्रा के साथ हुई रैगिंग मामले में जांच टीम गठित की गयी है. इस जांच टीम की जिम्मेदारी नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिकाओं को दी गयी है. इसमें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही गयी है. जांच टीम ने सोमवार को पीड़ित नर्सिंग छात्रा और सीनियर छात्रों से पूछताछ की, साथ ही हॉस्टल के वार्डन समेत मौके पर मौजूद छात्राओं से पूछताछ की गयी है.
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है. रिपोर्ट मंगलवार को पीएमसीएच के अधीक्षक को सौंप दी जायेगी. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि जांच टीम की ओर से दी गयी रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जायेगी. साथ ही नर्सिंग हॉस्टल व नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल से मारपीट के मामले पर भी जवाब मांगा गया है. गौरतलब है कि पीएमसीएच के जीएनएम नर्सिंग हॉस्टल की छात्रा प्रिया कुमारी ने अपनी दो सीनियर छात्राओं ज्योति रंजन व अन्नू कुमारी के खिलाफ टीओपी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार पीड़िता से पिछले एक सप्ताह से मारपीट की जा रही है. इसके बाद पीएमसीएच में हड़कंप मचा हुआ है.
आज एंटी रैगिंग सेल की बैठक : नर्सिंग हॉस्टल में मारपीट का मामला सामने आने पर पीएमसीएच प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. मंगलवार को पीएमसीएच एंटी रैगिंग सेल की बैठक बुलायी गयी है. जानकारी देते हुए पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि एंटी रैगिंग सेल की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी.
पीएमसीएच की सीनियर ने भी जूनियर छात्रा पर किया केस पीएमसीएच की सीनियर छात्रा ज्योति रंजन ने भी जूनियर छात्रा प्रिया के खिलाफ भी पीरबहोर थाने में काउंटर केस किया है. इस केस में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.
इसके बाद पीरबहोर पुलिस ने दोनों को बुलाया और 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस थमाया और बांड भरवा कर छोड़ दिया. इधर प्रिया सोमवार को एसएसपी मनु महाराज से मिलने पहुंची, लेकिन एसएसपी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. उसने बताया कि उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement