Advertisement
प्रकाश उत्सव पर कीर्तन दरबार, मुख्य समारोह आज
पटना सिटी : आदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब का 413वें गुरुपर्व के तीन दिवसीय समारोह में दूसरे दिन सोमवार को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ. इसमें अमृतसर साहिब से आये हजूरी रागी जत्था भाई आनंद सिंह व तख्त साहिब के भाई जोगिंदर सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल […]
पटना सिटी : आदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब का 413वें गुरुपर्व के तीन दिवसीय समारोह में दूसरे दिन सोमवार को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ. इसमें अमृतसर साहिब से आये हजूरी रागी जत्था भाई आनंद सिंह व तख्त साहिब के भाई जोगिंदर सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया.
कीर्तन दरबार के समापन के बाद संगत में लंगर का वितरण हुआ. उत्सव पर आयोजित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का सिलसिला सोमवार को भी गुरुद्वारा के ग्रंंथी भाई सतलोक सिंह व कमल सिंह की देखरेख में चला. मंगलवार को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान सजेगा. जिसमें शबद-कीर्तन व धार्मिक अनुष्ठान होगा. प्रकाश उत्सव में शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के साथ अन्य प्रदेशों से आये सिख संगतों का जत्था तख्त साहिब पहुंचा है.
…न्यारा थारी चुनड़ी करियो मां स्वीकार
पटना सिटी : ..न्यारा थारी चुनड़ी करियो मां स्वीकार, भादव के मेलों बड़ों अलवेलों, राणी सती दादी निहाल करसी जैसे भजन से मिरचाई गली स्थित राणी सती दादी मंदिर गुंजयमान हो उठा. मौका था श्री राणी सती दादी जी पटना न्यास की ओर से आयोजित भादो वदी अमावस्या महोत्सव का. धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत घंटा, घड़ियाल व नगाड़ों की थाप पर मंगला आरती से हुई.
आचार्य हरिकांत झा द्वारा आरती का अनुष्ठान संपन्न कराया गया. इस मौके पर दादीजी का अलौकिक शृंगार भी किया गया. इसके बाद 501 महिलाओं ने मंगल पाठ किया. जिसे गायिका पूनम मोर ने स्वर दिया और नारायणी महिला मंडल की सदस्यों ने साथ दिया. भजन संध्या में कोमल देवड़ा ने भजन की प्रस्तुति दी.
श्री राणी सती दादी जी पटना न्यास की ओर से आयोजित महोत्सव में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे. महोत्सव में न्यास के अध्यक्ष सुभाष झुनझुनवाला, गोबिंद प्रसाद भरतिया, धर्मचंद सरावगी, संजीव देवड़ा, पुरुषोत्तम पोद्दार, विश्वनाथ टेकड़ीवाल, गिरधारी लाल सर्राफ, मनोज झुनझुनवाला, अनिल सुल्तानियां,सुरेश चौधरी, सौरव झुनझुनवाला, शंकर अग्रवाल, कन्हैया झुनझुनवाला, डॉ सुशील पोद्दार, प्रभु दयाल भरतिया, पवन व अनूप पोद्दार व ललित अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement