Advertisement
बाढ़पीड़ितों की मदद करें विधायक : स्पीकर
पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विधायकों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इससे एक करोड़ से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है. यह चिंता का विषय […]
पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विधायकों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इससे एक करोड़ से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है. यह चिंता का विषय है और इस संकट की घड़ी में सभी आपदा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम सभी का दायित्व है कि हम अपनी पूरी क्षमता के साथ बाढ़पीड़ितों की मदद करें.
स्पीकर ने कहा कि मॉनसून सत्र में पांच दिनों तक सदन चलेगा. इसमें 2017-18 के पहले अनुपूरक बजट के साथ-साथ राजकीय विधेयक व गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे. संसदीय लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का यह सदन सर्वोपरी होता है और सरकार इसके प्रति उत्तरदायी होती है. यह सदन विमर्श का सदन है और इस सदन में प्रतिनिधि अापसी विचार-विमर्श कर जनता की समस्याओं का निराकरण करते हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा ने सामाजिक संवेदनशीलता के मुद्दों पर उल्लेखनीय एकजुटता दिखायी है.
इससे कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो पाया है. इसलिए यह आवश्यक है कि सभी मिल कर जनता से जुड़े मुद्दों पर अर्थपूर्ण विचार विमर्श कर उसके निराकरण का प्रयास करें. उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा के सफल संचालन में सभी विधायकों का सकारात्मक सहयोग मिलेगा.
विधानसभा में जताया शोक : पूर्व विधायक सुनीला देवी, अदनान खान, राजकिशोर सिन्हा, बद्री नारायण लाल व पीके सिन्हा के पिछले दिनों हुए निधन पर शोक जताया गया.
अध्याशी समिति का गठन : विधायक हरिनारायण सिंह, मो इलियास हुसैन, तारकिशोर प्रसाद, डॉ अशोक कुमार और रंजू गीता
कार्यमंत्रणा समिति का गठन
सभापति व सचिव : विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी
सदस्य : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह.
विशेष आमंत्रित सदस्य : विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी, महबूब आलम, सुधांशु शेखर व राजू तिवारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement