Advertisement
हत्या के मामले में पुलिस ने कोर्ट को किया गुमराह
दानापुर : रोहित की हत्या के मामले में मनेर पुलिस द्वारा न्यायालय को गुमराह करने का मामला सामने आया है. इसका फायदा उठाते हुए चार नामजद आरोपितों ने न्यायालय से जमानत ले ली. जब न्यायालय को घटना की सच्चाई मालूम हुई, तो थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता से कारण पृच्छा करते हुए सभी चार नामजद आरोपितों की […]
दानापुर : रोहित की हत्या के मामले में मनेर पुलिस द्वारा न्यायालय को गुमराह करने का मामला सामने आया है. इसका फायदा उठाते हुए चार नामजद आरोपितों ने न्यायालय से जमानत ले ली. जब न्यायालय को घटना की सच्चाई मालूम हुई, तो थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता से कारण पृच्छा करते हुए सभी चार नामजद आरोपितों की जमानत खारिज करते हुए गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है.
मालूम हो कि पिछले 29 जून को मनेर थाने के पूर्वी सुअरमरवां गांव निवासी स्व विजय राय के 35 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को आपसी विवाद में गांव के संतोष कुमार,रणजीत कुमार,कवि राय व रामाशंकर राय ने जम कर पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. गंभीर अवस्था में रोहित काे पीएमसीएच में भरती कराया गया था. जहां अगले दिन दोपहर में रोहित की मौत हो गयी थी .
परिजनों ने रोहित की मौत की सूचना तुरंत मनेर पुलिस को दे दी थी. इसके बाद भी मनेर पुलिस ने रोहित की मौत की खबर छिपाये रखा और न्यायालय को जानकारी उपलब्ध नहीं करायी. इस कारण पांच जुलाई को न्यायालय ने सभी नामजद आरोपितों को जमानत दे दी. आरोपितों को जमानत मिलने के अगले दिन छह जुलाई को कांड के अनुसंधानकर्ता ने न्यायालय को रोहित के मौत होने की जानकारी दी.
इस पर न्यायालय ने 7 अगस्त को जमानत रद्द करते हुए मनेर थानाध्यक्ष व कांड के अनुसंधानकर्ता से कारण पूछते हुए गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया . इसके बाद भी पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. मृतक के परिजनों ने मनेर पुलिस के खिलाफ महानिरीक्षक से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी से लिखित शिकायत करने हुए नामजद आरोपियों द्वारा केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
इस पर नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने डीएसपी को सख्त निर्देश दिया कि कांड का पर्यवेक्षण कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा था. बताया जाता है कि गिरफ्तारी वारंट निर्गत होने के बाद भी सभी आरोपित गांव में घूम रहे हैं . इधर, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रहा है. आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement