13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स में जल्द स्थापित होगी स्किल लैब : निदेशक

फुलवारीशरीफ : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना परिसर में आयोजित बिहार एवं झारखंड एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स के सालाना सम्मेलन बीजेएप्सीकान-2017 के दूसरे दिन प्रयोगशाला में शहर के पीजी छात्रों व प्रशिक्षुओं को सिलिकान ट्यूब पर माइक्रोसर्जरी तकनीक सिखायी गयी. कृत्रिम धमनियों पर मैगनीफाइंग लुप्स की सहायता से देश के प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन ने […]

फुलवारीशरीफ : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना परिसर में आयोजित बिहार एवं झारखंड एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स के सालाना सम्मेलन बीजेएप्सीकान-2017 के दूसरे दिन प्रयोगशाला में शहर के पीजी छात्रों व प्रशिक्षुओं को सिलिकान ट्यूब पर माइक्रोसर्जरी तकनीक सिखायी गयी. कृत्रिम धमनियों पर मैगनीफाइंग लुप्स की सहायता से देश के प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन ने चिकित्सकों को माइक्रोसर्जरी विधि समझायी. लगभग 50 चिकित्सकों ने प्रशिक्षण लिया.
इस दौरान एम्स पटना के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि स्किल लैब चिकित्सा शिक्षा का अहम हिस्सा है. उन्होंने एम्स पटना में ऐसी स्किल लैब स्थापित करने की बात भी कही. डॉ प्रभात ने कहा कि पटना एम्स का सपना है अत्याधुनिक तकनीक से इलाज गांव- गांव तक पहुंचे. इसके लिए एम्स के चिकित्सकों की टीम लगातार कार्यक्रम करती है.
कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ विद्यापति चौधरी ने बिहार और झारखंड में प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर चर्चा की. डॉ राकेश कुमार खजांची ने नाक की काॅस्मेटिक सर्जरी करने से जुड़ी बारीकियों के बारे में बताया और राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी) की बढ़ती मांग पर चर्चा की.
टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई की प्लास्टिक सर्जन डॉ प्रभा यादव ने हाथ की चमड़ी से चेहरे का कोई हिस्सा जैसे गाल इत्यादि बनाने के बारे में बताया और संबंधित वीडियो प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के समापन के दौरान एम्स पटना की प्रशंसा की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन सचिव डॉ वीना सिंह और उनकी टीम को बधाई दी.इस दौरान डॉ सुशील कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.
कार्यक्रम में लखनऊ के डॉ सुराजीत भट्टाचार्या, रांची के डॉ अरविंद प्रकाश,जमशेदपुर के डॉ आर भरत, डॉ अनंत सिन्हा, डॉ शब्बीर वारसी, डॉ वीके शर्मा और प्रियदर्शी रंजन, डॉ आरपी चैधरी, डॉ केएम मिश्रा, डॉ अनुराग शरण व डॉ विद्यापति चौधरी समेत एम्स पटना की डॉ साधना शर्मा, डॉ बिंदे कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ क्रांति भावना और डॉ शैलेश कुमार मुकुल समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें