17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार हत्याकांड मामला : चार्जशीट में आ सकता है शहाबुद्दीन का नाम

सीबीआइ की शुरुआती स्तर पर जांच लगभग पूरी चार्जशीट दायर होने के बाद शुरू हो जायेगा बचे हुए आरोपितों की गिरफ्तारी का सिलसिला पटना : सीवान के बहुचर्चित पत्रकार हत्याकांड मामले में सीबीआइ की शुरुआती स्तर पर जांच तकरीबन पूरी हो चुकी है. अब इस मामले की चार्जशीट सीबीआइ कोर्ट में प्रस्तुत होने जा रही […]

सीबीआइ की शुरुआती स्तर पर जांच लगभग पूरी
चार्जशीट दायर होने के बाद शुरू हो जायेगा बचे हुए आरोपितों की गिरफ्तारी का सिलसिला
पटना : सीवान के बहुचर्चित पत्रकार हत्याकांड मामले में सीबीआइ की शुरुआती स्तर पर जांच तकरीबन पूरी हो चुकी है. अब इस मामले की चार्जशीट सीबीआइ कोर्ट में प्रस्तुत होने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आनेवाले 10 दिनों में यह चार्जशीट प्रस्तुत कर दी जायेगी. सीबीआइ की जांच टीम ने अपने स्तर पर इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इस मामले में सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन का नाम भी सामने आने की संभावना है. हालांकि चार्जशीट दायर होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कौन-कौन लोग आरोपी बनाये गये हैं.
इस मामले में कुल कितने लोग आरोपी बनाये गये हैं और इसका मास्टरमाइंड कौन है. इन तमाम बातों का खुलासा चार्जशीट में हो जायेगा. चार्जशीट दायर होने के बाद इसमें उल्लेखित आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू होगा. इस मामले में पहले से ही पांच शूटर जेल में बंद हैं. साथ ही कुछ अन्य आरोपित भी अंदर हैं, लेकिन मास्टरमाइंड और हत्या करने का आदेश देनेवाला मुख्य अभियुक्त अभी तक सामने नहीं आ पाया है.
पहले एसआइटी कर रही थी जांच
सीबीआइ के पास मामला ट्रांसफर होने के पहले एसआइटी इसकी जांच कर रही थी. इसमें मो शहाबुद्दीन के बेहद करीबी लड्डन मियां को मास्टरमाइंड के तौर पर गिरफ्तार किया गया था. परंतु इसी बीच यह मामला सीबीआइ को ट्रांसफर हो गया और सीबीआइ ने इस मामले में चार्जशीट दायर करने में देरी कर दी. इस वजह से लड्डन मियां को इस मामले में बेल हो गया.
परंतु उस पर अन्य कई मामले होने की वजह से वह फिलहाल जेल में ही बंद है. अगर सीबीआइ की दायर होने जा रही चार्जशीट में लड्डन मियां का नाम फिर से आता है, तो इसका जेल से बाहर आना संभव नहीं हो पायेगा. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लड्डन मियां का नाम सामने आना तय माना जा रहा है. जांच के दौरान सीबीआइ लड्डन मियां से जेल के अंदर कई बार पूछताछ कर चुकी है.
उससे कई अहम सुराग मिले हैं. यह भी बताया जा रहा है कि उसने मो शहाबुद्दीन का नाम भी लिया था. उसके आदेश से पूरी घटना का प्लान लड्डन ने तैयार करके कुछ नये शूटरों से इस वारदात को अंजाम दिया था. गौरतलब है कि इस मामले की जांच के लिए सीबीआइ की आठ सदस्यीय टीम सीवान में करीब 10 दिनों तक कैंप करके रही थी और कई स्तर पर अपनी तफ्तीश पूरी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें