इससे टीचिंग, ट्रेनिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा मिलेगी. वहीं, आम लोगों को दुर्घटनाओं की स्थिति में विशेष लाभ मिलेगा. वरीय नेत्र चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की इच्छा थी कि सुपर स्पेशलाइज्ड डाक्टरों की कमी दूर की जाये, अब वह मौका आ गया है. फैकेल्टी से लेकर एमबीबीएस तक अब सुपर स्पेशियलिटी से लाभान्वित होंगे.
ट्रॉमा में अब तुरंत उपचार भी हो सकेगा. निरीक्षण करनेवालों में न्यूरो सर्जरी के डॉ अशोक कुमार, डॉ बीपी सिंह, डॉ हेमंत सिंह और डॉ दीनानाथ सिंह शामिल थे.