17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शरद यादव ने लालू प्रसाद से कम समय में बहुत कुछ सीख लिया’ : संजय सिंह

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सांसद शरद यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बहुत कम समय में बहुत कुछ सीख लिया है. जिस तरह से लालू प्रसाद लगातार परिवारवाद में लिप्त हैं. अब शरद भी उसी नक्शे कदम पर चलने लगे हैं. बेटा और दामाद को […]

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सांसद शरद यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बहुत कम समय में बहुत कुछ सीख लिया है. जिस तरह से लालू प्रसाद लगातार परिवारवाद में लिप्त हैं. अब शरद भी उसी नक्शे कदम पर चलने लगे हैं. बेटा और दामाद को राजनीति में स्थापित करने के लिए शरद यादव ने अपनी पूरी नैतिकता ताख पर रख दी है.

शरद यादव ने यह भी नहीं सोचा कि आने वाली पीढ़ी उनके इस कुकृत्य के लिए माफ नहीं करेगी. शरद यादव कहते हैं कि वह पूरा बिहार घूमेंगे. उन से निवेदन है कि वह हर जगह जाएं और उन्हें बिहार में घूमना भी चाहिए, लेकिन हर जगह जाकर वह जरूर यह बताएं कि लालू प्रसाद की 10 हजार करोड़ की संपत्ति कहां से आयी. उन्होंने कैसे इतनी बड़ी संपत्ति इकट्ठा कर ली.

उन्होंने कहा कि शरद यादव बड़े नेता हैं. 45 सालों कि उनकी राजनीति है, लेकिन उनकी याददाश्त थोड़ी कमजोर होती जा रही है. जेडीयू में 71 विधायक और 30 एमएलसी, दो लोकसभा सांसद और सात राज्यसभा सांसद हैं. जब ये लोग नीतीश कुमार के साथ हैं तो फिर जदयू किसका है. शरद यादव वक्त की नजाकत को समझिए और अभी पूरा बिहार नीतीश कुमार के पीछे है. सब जानते हैं जदयू मतलब नीतीश कुमार और नीतीश कुमार मतलब जदयू है. संजय सिंह ने कहा कि सांसद शरद यादव ने अपना रास्ता खुद अख्तियार किया है.

उन्होंने एक ऐसे नेता का चयन किया है, जो परिवारवाद में विश्वास करते है, भ्रष्टाचार करने में विश्वास करते हैं और अकूत संपत्ति के मालिक हैं. महात्मा गांधी, जेपी, लोहिया, कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलने की बात कहने वाले शरद यादव ये बताये कि इन सभी ने कब परिवारवाद का साथ दिया और कब भ्रष्टाचारियों के साथ गये. शरद यादव ने एक समय पूरे देश के सामने नजीर पेश किया था और हवाला मामले में नाम आने से इस्तीफा दिया था, लेकिन अब परिवारवाद के चक्कर में पड़ गये और आपने अपनी पूरी जमा पूंजी का नाश कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें