36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पीड़ित परिवार को ससमय मिले राहत : मुख्यमंत्री

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़पीड़ितों के लिए बचाव व राहत कार्य में और तेजी से चलाने का निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री ने पूर्णिया प्रमंडल में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का विशेष आयुक्त बना कर भेजा है. पुराना सचिवालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बाढ़ […]

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़पीड़ितों के लिए बचाव व राहत कार्य में और तेजी से चलाने का निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री ने पूर्णिया प्रमंडल में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का विशेष आयुक्त बना कर भेजा है. पुराना सचिवालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बाढ़ पीड़ित परिवार को ससमय राहत मिल सके, यह हर हाल में सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने अररिया के कुरसाकंटा, पलासी, सिकटी, जोकीहाट और पूर्वी चंपारण के सुगौली में भी फूड पैकेट की इंटेंसिव एयर ड्रॉपिंग करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रात तक किशनगंज-अररिया सड़क, जो बहादुरगंज होकर जाती है, को दुरुस्त करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया, ताकि राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियाें की मरम्मत में सीमा सड़क संगठन से भी मदद लेने के लिए संपर्क करने का भी निर्देश दिया. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी किया गया.
बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के महानिदेशक पीएन राय, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा व मनीष कुमार वर्मा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें