Advertisement
बाढ़पीड़ितों तक युद्ध स्तर पर पहुंचेगी राहत : मोदी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गोपालगंज तथा पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के बाढ़ प्रभावित ढेड़ दर्जन इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना वापस आने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति विकराल है. कई ऐसे इलाके हैं जहां पहली बार बाढ़ आयी है. सरकार की […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गोपालगंज तथा पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के बाढ़ प्रभावित ढेड़ दर्जन इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना वापस आने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति विकराल है. कई ऐसे इलाके हैं जहां पहली बार बाढ़ आयी है.
सरकार की ओर से तत्काल युद्ध स्तर पर बचाव व राहत कार्य चलाने, फूड पैकेट वितरित करने व एयर ड्रॉपिंग का निर्देश दिया गया है. गोपालगंज के बैकुंठपुर, बरौली, पूर्वी चंपारण के सिरिसिया, आदापुर, सुगौली व बंजरिया तथा पश्चिमी चंपारण के गौनाहा, रामनगर, सिकटा, मैनाटांड़, पिपराही व बगहा, पूर्वी चंपारण के सुगौली, बंजरिया व आदापुर की स्थिति गंभीर है. सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल अतिरिक्त नाव व पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. फूड पैकेट में 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 500 ग्राम नमक, हल्दी के पैकेट आदि शामिल हैं.
21 को बैठक, मेयर ने मांगा जल पर्षद के आय-व्यय का हिसाब
पटना : मेयर सीता साहू ने नगर आयुक्त के साथ बैठक कर जल पर्षद के आय के श्रोत और व्यय का पूरा विवरण उपलब्ध कराने की बात कही. मेयर ने बताया कि गरमी के दिनों में पीने के पानी का संकट गहरा जाता है. इस समस्या के निदान को लेकर अभी से ही कार्य करने की जरूरत है. पहले आय-व्यय का हिसाब देखने के बाद योजना तैयार कर ससमय पूरा करने को रूप रेखा तैयार किया जायेगा. मेयर ने इसके लिए स्थायी समिति की बैठक 21 अगस्त को बुलायी है.
बैठक का एजेंडा
सफाई व जलजमाव की समीक्षा
छह माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के स्थान पर नियुक्ति से संबंधित संलेख
मौर्यालोक में पार्षदों के वाहन पार्किंग स्थल का चयन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement