36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर लगे पोस्टर, एनडीए के साथ बनी सरकार पर लगेगी मुहर

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की बैठक हुई. 1, अणे मार्ग में आयोजित बैठक में 18 अगस्त को शाम पांच बजे होने वाली राष्ट्रीय पदाधिकारियों और 19 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की बैठक हुई. 1, अणे मार्ग में आयोजित बैठक में 18 अगस्त को शाम पांच बजे होने वाली राष्ट्रीय पदाधिकारियों और 19 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि जदयू ने राजनीतिक प्रस्ताव तैयार किया है. इसमें महागठबंधन से अलग होने और एनडीए के साथ सरकार बनाने के कारणों को राजनीतिक प्रस्ताव के रूप में पेश किया जायेगा. शुक्रवार को पहले इन प्रस्तावों को राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सामने रखा जायेगा.
इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और फिर राष्ट्रीय काउंसिल में आये देश भर के पदाधिकारियों के समक्ष इस प्रस्ताव को रख कर उसे पास करवाया जायेगा. संगठन से जुड़े प्रस्ताव भी पेश किये जायेंगे. इसके बाद खुला अधिवेशन होगा. 1, अणे मार्ग में आयोजित बैठक में सांसद आरसीपी सिंह, सांसद हरिवंश, राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव संजय झा मौजूद थे.
शरद को नीतीश ने दिया भरपूर मान-सम्मान : छोटू : जदयू के नेता और राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव कोजितना मान-सम्मान और इज्जत दिया है, उतना कोई और नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि अपनी बदौलत तो शरद यादव एक मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते.
जदयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर लगे पोस्टर
पटना : जदयू की 19 अगस्त को हो रही राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को लेकर शहर में जगह-जगह बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाये गये हैं. हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर और डाकबंगला चौराहे के आसपास समेत शहर के अन्य इलाकों में जदयू कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाये हैं. पोस्टर में जदयू अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय दल के नेता सांसद आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह की तसवीर लगी है.
शहर के अन्य जगहों पर लगे पोस्टर में सीएम, संसदीय नय दल के नेता व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पार्टी नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी नेता छोटू सिंह आदि की तसवीर है.
निलंबित नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे शरद
नयी दिल्ली : दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन के बाद शरद यादव पटना में जदयू से निलंबित बागी गुट के नेताओं द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. 19 अगस्त को पटना में जदयू के कार्यकारिणी के समानांतर बागी गुट के नेताओं द्वारा आयोजित सम्मेलन में महागठबंधन से अलग होने और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के साथ मिल कर सरकार बनाने के फैसले पर चर्चा की जायेगी.
इस सम्मेलन में कई तरह के प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे और असली जदयू और नकली जदयू के मामले को कोर्ट ले जाने पर भी विचार किया जायेगा. शरद यादव की ओर से इस विषय में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है. जदयू से निलंबित नेता रमई राम के मुताबिक शरद यादव एसकेएम हॉल में आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे. पूर्व महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शरद यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
शरद की साझी विरासत सम्मेलन राजद द्वारा प्रायोजित : राजीव
पटना. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि पार्टी सांसद शरद यादव की ओर से दिल्ली में आयोजित साझी विरासत बचाओ सम्मेलन जदयू की पार्टी लाइन के अनुरूप नहीं थी. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रायोजित और राजद बचाओ सम्मेलन लगता है. ऐसा लगता है कि शरद यादव राष्ट्रीय जनता दल की बी टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यह उनके कद, अनुभव और वरीयता के अनुकूल नहीं है.
जदयू में ऐसा कोई अंतर्विरोध नहीं है, जिसका इन सब गतिविधियों से शरद यादव को कोई लाभ हो जाये. पूरी पार्टी अपने नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है.
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शरद यादव जिस वंशवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ राजनीति में आये थे, आज वे उन्हीं सब गड़बड़ियों को अंजाम देने वालों के साथ हो गये दिखलायी पड़ते हैं.
जबसे नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पूरे देश में सांगठनिक विस्तार का काम संभाला है, तबसे पार्टी विभिन्न राज्यों में न केवल महत्व के साथ दिखलायी पड़ने लगी है, बल्कि अब पहले की अपेक्षा ज्यादा बड़ी और मजबूत भी दिख रही है. इसके पहले शरद यादव के नेतृत्व में बिहार के बाहर तो जदयू के पूरा संगठन ड्राइंग रूम तक ही सिमटा रहा था. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट जदयू किसी ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स या किसी के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने से नहीं डिगने वाली है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें