Advertisement
मांगों को लेकर ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल
हड़ताल में राज्य भर के 17 हजार ग्रामीण डाकसेवक ले रहे हैं भाग पटना : अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ की ओर से केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में ग्रामीण डाकसेवकों ने बुधवार से राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. इसमें राज्य भर के 17 हजार ग्रामीण डाकसेवक भाग ले […]
हड़ताल में राज्य भर के 17 हजार ग्रामीण डाकसेवक ले रहे हैं भाग
पटना : अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ की ओर से केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में ग्रामीण डाकसेवकों ने बुधवार से राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. इसमें राज्य भर के 17 हजार ग्रामीण डाकसेवक भाग ले रहे हैं.
इस अवसर पर जीपीओ परिसर में धरना का कार्यक्रम भी किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा ने किया. संघ के प्रांतीय सचिव सह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक विभाग व केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये व मजदूर विरोधी मानसिकता के कारण हड़ताल करना पड़ रहा है.
इससे पूर्व में भी दिनांक 24 अप्रैल को सचिव डाक विभाग ने यह आश्वस्त किया था कि कमेटी की रिपोर्ट अविलंब लागू कर दिया जायेगा. लेकिन, परिणाम अभी तक नगण्य है. मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष राम राज सिंह, प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष बलिराम पांडेय, ब्रज किशोर शर्मा, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, पवन कुमार, कामिनी आदि मौजूद थे.
प्रमुख मांगें
ग्रामीण डाकसेवकों के लिए गठित कर्नल कमलेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट को अविलंब लागू किया जाय
जीडीएस को 8 घंटे की सेवा देकर नियमित किया जाय
मद्रास व दिल्ली कैट के निर्णय के अनुसार जीडीएस को पेंशन मिले
लक्ष्य प्राप्ति के नाम पर जीडीएस का उत्पीड़न बंद किया जाय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement