Advertisement
एक का सिर फोड़ा, की फायरिंग
वारदात. बसावन पार्क के पास बाइकर्स गैंग के युवाओं का उत्पात गराज में खड़ी एक दर्जन लक्जरी गाड़ियों के शीशे भी फोड़ डाले पटना : राजधानी में बाइकर्स गैंग का आतंक जारी है. सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे किंग्स आॅफ पटना बाइकर्स गैंग के करीब 50 लड़कों ने बसावन पार्क गली में हमला बोला. […]
वारदात. बसावन पार्क के पास बाइकर्स गैंग के युवाओं का उत्पात
गराज में खड़ी एक दर्जन लक्जरी गाड़ियों के शीशे भी फोड़ डाले
पटना : राजधानी में बाइकर्स गैंग का आतंक जारी है. सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे किंग्स आॅफ पटना बाइकर्स गैंग के करीब 50 लड़कों ने बसावन पार्क गली में हमला बोला. यहां पर एक सोनू (18 वर्ष) नाम के लड़के को पीटा और उसका सिर फोड़ दिया. घटना के दौरान गैंग के लोगों ने सोनी सर्विस सेंटर, बिजली बिल डिस्ट्रीब्यूशन फीडबैक कंपनी तथा गैराज मेें खड़ी करीब एक दर्जन लक्जरी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. घटना के बाद हमलावरों ने हवा में दो राउंड फायरिंग की.
इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची एसकेपुरी पुलिस ने सोनी सर्विस सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. फुटेज में पूरी घटना कैद है. हमलावर भागते हुए दिख रहे हैं, लेकिन किसी का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है. पुलिस ने अगल-बगल के दुकानदारों से पूछताछ की है.
सोनू न्यू पुनाइचक के रहनेवाले रवि कुमार विश्वकर्मा का लड़का है. वह कोचिंग करता है और डीजे चलाने का काम करता है. सोमवार की शाम वह पुनाइचक गली में खड़ा था. इस दौरान बसावन पार्क की तरफ से पैदल करीब पचास लड़के दौड़ते हुए आये और सोनू पर हमला कर दिया. सोनू गैराज के तरफ भागा, तो उसे वहीं पकड़ कर बुरी तरह पीटा. इससे उसका सिर फट गया है. हमले के बाद गैंग के लड़कों ने जम कर उत्पात मचाया है. वहां कई गाड़ियों के शीशों को तोड़ दिया है.
इसमें सोनी सर्विस सेंटर के मालिक संजय गुप्ता, फीडबैक के जनरल मैनेजर रविशंकर सिंह समेत कई लोगों के गाड़ियों को तोड़ा गया है. पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन कोई हाथ नहीं आया है. पुलिस छानबीन कर रही है. घटना के बाद सोनू कहां गायब हो गया, यह पता नहीं चल पाया है. उसके पिता भी सोनू की तलाश कर रहे थे. घटना के पीछे क्या कारण थे, यह घरवाले भी नहीं बता पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement