36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई मान सिंह की स्मृति में तख्त साहिब में संत समागम

पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार को तख्त के जत्थेदार रहे भाई मान सिंह की 17वीं स्मृति पर्व पर कथा प्रवचन के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए. अरदास के साथ बीते दो दिनों से चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान सजाया गया. […]

पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार को तख्त के जत्थेदार रहे भाई मान सिंह की 17वीं स्मृति पर्व पर कथा प्रवचन के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए. अरदास के साथ बीते दो दिनों से चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान सजाया गया. कथा प्रवचन में वक्ताओं ने संत की महिमा पर प्रकाश डाला.
विशेष दीवान में तख्त साहिब के रागी जत्था ने वैराग्यमय कीर्तन किया तो कथा वाचक ज्ञानी दलजीत सिंह ने संत की महिमा पर प्रवचन किया. तख्त के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने विश्व शांति व भाईचारे के लिए अरदास किया. प्रधान ग्रंथी भाई रजिंदर सिंह व वरीय मीत ग्रंथी बलदेव सिंह ने संत की महिमा को वर्णित किया.
विशेष दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चला. आयोजन में प्रबंधक कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, पूर्व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, मेजर मंजीत सिंह सरला, सूरज सिंह, सिख जागृति युवा मंच की ओर से संपन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह बंटी ने की. इस मौके पर सचिव उगता तारा सिंह, अधीक्षक दलजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, भाई अवधेश सिंह, महाकांत राय, मिथिलेश सिंह समेत काफी सिख संगत उपस्थित थे.इधर गुरुवाणी मर्मज्ञ प्रो लाल मोहर उपाध्याय ने भी संत बाबा को विशेष दीवान मे श्रद्धांजलि अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें