28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 दिनों से डूबे हैं कई मुहल्ले न मंत्री, न आयुक्त को चिंता

बढ़ रहा आक्रोश. परेशान स्थानीय लोगों ने कहा, सिर्फ निरीक्षण कर जलनिकासी का खोखला दावा कर रहे अधिकारी पटना : मॉनसून से पहले नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव व नगर आयुक्त ने अंचल स्तर पर भ्रमण कर पानी निकासी में आने वाले अवरुद्ध को हटाने का निर्देश विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों दिया […]

बढ़ रहा आक्रोश. परेशान स्थानीय लोगों ने कहा, सिर्फ निरीक्षण कर जलनिकासी का खोखला दावा कर रहे अधिकारी
पटना : मॉनसून से पहले नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव व नगर आयुक्त ने अंचल स्तर पर भ्रमण कर पानी निकासी में आने वाले अवरुद्ध को हटाने का निर्देश विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों दिया था. प्रधान सचिव के भ्रमण और उनके किये दावों को लेकर अखबारों में खबरें भी छपी. लोगों ने भी उम्मीद जतायी कि इस बार परेशानी नहीं होगी, लेकिन जब बारिश हुई, तो दावे व निर्देश बारिश के पानी में डूब गये. जलजमाव से परेशानी झेल रहे लोगों की मानें तो बरसात खत्म होने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होगा और अगले साल फिर इस समस्या को भोगना पड़ेगा.
राजधानी में 25 दिनों पहले मॉनसून की पहली झमाझम हुई बारिश में कई इलाके इलाका डूब गये थे. बारिश खत्म होने के बाद जलजमाव से स्थानीय लोग परेशान हो गये. हालांिक कुछ इलाकों में एक दो दिन के बाद स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन अब भी कंकड़बाग अंचल के अशोक नगर, चांदमारी रोड के लिंक पथ, राम लखन पथ, इंदिरा नगर, राम नगर और मीठापुर बस स्टैंड रोड डूबा हुआ है. स्थिति यह है कि इन मुहल्लों में रहने वाले लोग गंदे पानी के बीच कैद होकर रह गये हैं.
स्थिति यह है कि खाने-पीने की समस्या से लेकर घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इसके बावजूद न तो नगर आवास विकास विभाग के मंत्री, प्रधान सचिव को चिंता है और न ही नगर आयुक्त को. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
इंदिरा नगर : अस्त-व्यस्त हो गयी जिंदगी
कंकड़बाग अंचल का पोस्टल पार्क इंदिरा नगर. यहां मुख्य सड़क हो या फिर लिंक सड़क, सभी सड़कों पर दो से चार फुट पानी जमा है. सड़कों पर जमा पानी काला हो गया है जिससे दूर-दूर तक बदबू फैल रहा है. मुहल्ले में चल रहे छोटे-छोटे दुकान बंद हैं और लोग अपने-अपने अपने घरों में कैद की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. घर से निकलने वाले लोग चर्म रोग के शिकार बन रहे हैं. इतना ही नहीं, घरों में पहुंचने वाला सप्लाई पानी भी गंदा पहुंच रहा है.
रामनगर व खास महल : घरों में घुसा नाले का पानी
राम नगर और खास महल के इलाके में पहली बारिश में ही भयंकर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर निगम प्रशासन ने वैकल्पिक नाला तैयार करने को लेकर सड़क भी काटा, लेकिन इससे कोई राहत नहीं मिली. स्थिति यह है कि खास महल का इलाका हो या फिर राम नगर रोड. इन इलाके के अधिकतर घरों के ग्राउंड फ्लोर में बारिश के साथ-साथ नाले के पानी घुसा हुआ है. घर में बदबू के बीच जैसे-तैसे लोग खाना खा रहे हैं और सो रहे हैं. लोगों को अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
मीठापुर बस स्टैंड रोड: जलजमाव से एक लेन बंद
करबिगहिया से मीठापुर बस स्टैंड की ओर जाने पर जक्कनपुर थाना के समीप से लेकर स्टैंड तक बारिश व नाले का पानी जमा है. इससे इस सड़क के किनारे चल रही व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गयी हैं.
दुकानदार दिन-दिन भर दुकान खोले बैठे रहते हैं, लेकिन ग्राहक नहीं पहुंचता है. स्थिति यह है कि जलजमाव की वजह से एक लेन बंद ही हो गया है. सड़क की पीच उखड़ रही है. सड़क किनारे रहने वाले लोगों को गंदे पानी व बदबू से जीना मुश्किल हो गया है. निगम प्रशासन ध्वस्त नाला को दुरुस्त करने में नाकाम है. लोगों की मानें तो बरसात खत्म होने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होगा और अगले साल फिर इस समस्या को भोगना पड़ेगा.
राम लखन पथ : सिर्फ दिखावे के लगाये गये हैं पंप
कंकड़बाग के राम लखन पथ, जो हर मॉनसून की बारिश में डूबता है. हर वर्ष निगम प्रशासन की आेर से दावा किया जाता है कि जलजमाव का स्थायी समाधान निकाला जा रहा है. लेकिन, मॉनसून खत्म होते ही अधिकारी दावा व घोषणा भूल जाते हैं और अगले साल फिर उसी तरह नारकीय जीवन जीना पड़ता है. स्थिति यह है कि पथ के पांच सौ मीटर दूरी तक दो से तीन फिट और लिंक रोड में भी पानी जमा है.
रोड किनारे की दुकानें बंद हो गयी हैं. लोगों को रोजी-रोटी की संकट गहराने लगा है. मजबूरन लोग दो-तीन फुट पानी से होकर आ-जा रहे है. लोगों ने बताया कि पानी निकासी को लेकर निगम प्रशासन ने दिखावा के लिए डीजल पंप लगाया है. हकीकत यह है कि डीजल पंप लगे होने के बावजूद जलजमाव से निजात नहीं मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें