23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी पर कहीं मटकी फोड़ कहीं कृष्ण और राधा के नृत्य

पटना : कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पटना के मंदिरों और सामाजिक-आध्यात्मिक संगठनों की पूरी तैयारी है. मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा जहां श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन रखा गया है वहीं आध्यात्मिक सत्संग समिति के द्वारा बिहार चैंबर के हॉल में […]

पटना : कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पटना के मंदिरों और सामाजिक-आध्यात्मिक संगठनों की पूरी तैयारी है. मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा जहां श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन रखा गया है वहीं आध्यात्मिक सत्संग समिति के द्वारा बिहार चैंबर के हॉल में श्री कृष्ण भक्ति गीतों पर आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
संयोजक महेश जालान ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 20 स्कूलों और डांस क्लास के विद्यार्थी शामिल होंगे. इसमें प्रतिभागियों को प्राेत्साहन प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. महाराणा प्रताप भवन ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष आठवां जन्माष्टमी पूरे धूम धाम से 15 अगस्त को मनाया जायेगा .
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष नवल भगत ने बताया कि मंगलवार को श्रीकृष्ण भगवान का अलौकिक श्रृंगार किया जायेगा. एक बजे दिन से भजन एवं कीर्तन का कार्यक्रम होगा. अपराहन 3 बजे मटकी फोड़ होगा तथा संध्या 5 बजे से छप्पन भोग लगाया जायेगा.
छप्पन भोग के बाद विभिन्न मनमोहक झाकियां दिखाई जायेगी. नारनौल अग्रवाल समाज की ओर से मद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ इसकी शुरूआत हुई. इसके अलावा रामजानकी चौराहा स्थित राधा-कृष्ण और भगवान जगन्नाथ मंदिर में जन्मोत्सव की पूरी तैयारियां कर ली गई है.
जानकारी के अनुसार वहां रात में भजन-कीर्तन और भगवान कृष्ण की झांकी की भी तैयारी की गई है. राजधानी के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भजन पूजन कार्यक्रम चल रहा है. राजापुर पुल पर राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में सुबह से ही कृष्ण भक्ति में डूबे भजनों की गूंज सुनाई दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें