Advertisement
बैंकिंग सेवाओं को केंद्र बनाये और कारगर : मोदी
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से मिले डिप्टी सीएम पटना : राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को राज्य में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार से मिले. मोदी उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री से मिले. मोदी ने केंद्रीय वित्त राज्य […]
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से मिले डिप्टी सीएम
पटना : राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को राज्य में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार से मिले. मोदी उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री से मिले. मोदी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से बिहार में बैंकिंग सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने आग्रह किया कि बिहार में बैंकिंग सेवाओं को कारगर और प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से बैंकों को निर्देश दें. मोदी ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्टैंडअप इंडिया के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और बेहतर करने की जरूरत हैं. केंद्र बैंकों की मॉनिटरिंग करे और यह सुनिश्चित करे कि आम लोगों को बैंकिंग सेवाएं निर्धारित समय में मिले.
बिहार में बैंकों के सुस्त रवैये के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जून, 2017 तक मात्र 205 खाताधारियों को 18 करोड़ 45 लाख रुपये मिले हैं. जबकि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2.5 लाख तक अनुदान मिलता है. मुद्रा योजना के तहत इसी अवधि में 13,43, 428 उद्यमियों को 8,101 करोड़ रुपये दिये गये हैं. स्टैंडअप इंडिया के तहत 1,726 लाभार्थियों का वित्त पोषण किया गया है. इसके तहत बैंक की प्रत्येक शाखा की ओर से 10 लाख से 1 करोड़ तक अनुसूचित जाति व जनजाति की किसी एक महिला को कर्ज दिया जाना है. मोदी ने केंद्रीय वित राज्य मंत्री से कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना व जन-धन योजना के अंतर्गत भी काफी काम करने की जरूरत है. वित्त राज्य मंत्री ने बिहार में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रभावी बनाने में बैंकों के सहयोग का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement