Advertisement
बिहार में होगा बांस का बड़े पैमाने पर उत्पादन : राकेश
पटना : बिहार में बड़े पैमाने पर बांस का उत्पादन होगा, औषधीय पौधारोपण को बढ़ावा मिलेगा. पर्यावरण एवं वन विभाग आगामी कृषि रोड मैप 2017-22 में इसी पर फोकस कर रहा है. ये बातें मुख्य वन संरक्षक सह निदेशक, हरियाली मिशन राकेश कुमार ने कहीं. वे पर्यावरण एवं वन विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से […]
पटना : बिहार में बड़े पैमाने पर बांस का उत्पादन होगा, औषधीय पौधारोपण को बढ़ावा मिलेगा. पर्यावरण एवं वन विभाग आगामी कृषि रोड मैप 2017-22 में इसी पर फोकस कर रहा है. ये बातें मुख्य वन संरक्षक सह निदेशक, हरियाली मिशन राकेश कुमार ने कहीं. वे पर्यावरण एवं वन विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
कार्यशाला में बांस, वनोत्पाद एवं औषधीय पौधों के व्यवसाय के लिए उद्योग स्थापित करने के क्रम में विचार विमर्श किया गया. कार्यशाला में पर्यावरण एवं वन विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह भी मुख्य अतिथि थे.
राकेश कुमार ने राज्य में बांस आधारित उद्योग की स्थापना के संबंध में पूर्व में संचालित राष्ट्रीय बम्बू मिशन के अनुभव तथा क्षेत्रीय स्तर पर लोगों की सहभागिता का आकलन करने का भी सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि राज्य औषधीय पौधों के संबंध में भी अच्छा कार्य कर रही है.
राज्य में बड़े पैमाने पर प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना पर भी चर्चा के संबंध में सुझाव दिया गया. कार्यक्रम में एक्शन ऑन क्लाइमेट टुडे की डॉ क्रिस्टिना रमबैहिल डेल रियो ने इस बात पर भी जोर दिया कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए सभी विभागों को मिलकर एक कार्ययोजना तैयार करना चाहिए.
कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ डीके शुक्ला, आरबी सिंह, भारत ज्योति समेत कई लोग उपस्थित रहे. कार्यशाला का आयोजन पंकज कुमार, टीम लीडर, एक्शन ऑन क्लाइमेट टुडे द्वारा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement