36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ साल बाद नक्शे पर पांच सड़क, सिर्फ एक ही है चालू

आसान नहीं पाटलिपुत्र जंक्शन तक की राह पटना : पाटलिपुत्र जंक्शन के निर्माण के दौरान रेलवे प्रशासन ने पहुंच पथ बनवाया था, ताकि कार्य स्थल पर बिल्डिंग मेटेरियल पहुंचने में दिक्कत नहीं हो. जंक्शन बन कर तैयार हो गया, लेकिन पथ निर्माण, नगर विकास विभाग, नगर निगम और रेलवे प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां […]

आसान नहीं पाटलिपुत्र जंक्शन तक की राह
पटना : पाटलिपुत्र जंक्शन के निर्माण के दौरान रेलवे प्रशासन ने पहुंच पथ बनवाया था, ताकि कार्य स्थल पर बिल्डिंग मेटेरियल पहुंचने में दिक्कत नहीं हो. जंक्शन बन कर तैयार हो गया, लेकिन पथ निर्माण, नगर विकास विभाग, नगर निगम और रेलवे प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां तक पहुंचने के लिए रास्ता तैयार नहीं हुआ. रेलवे ने आनन-फानन में मेटेरियल पहुंचाने वाली सड़क के सहारे ही जंक्शन का उद्घाटन कर दिया.
जंक्शन के उद्घाटन हुए डेढ़ वर्ष से अधिक हो गये, फिर भी यहां तक पहुंचने के लिए बेहतर पहुंच पथ का निर्माण नहीं किया जा सका. यह स्थिति तब है, जब नक्शा में जंक्शन पहुंचने के लिए पांच सड़कें दर्शायी गयी हैं. हाइकोर्ट के निर्देश देने के बाद नगर विकास विभाग, पथ निर्माण और रेलवे प्रशासन की नींद खुली है और सड़क बनाने के दिशा में सक्रिय हुआ है.
रामनगरी मोड़ से भी पहुंच सकेंगे जंक्शन
आशियाना-दीघा रोड पर स्थित रामनगरी मोड़ से पाटलिपुत्र जंक्शन तक सड़क है, जो आशियाना नगर सेक्टर-चार, पहलवान चौक, गांधी नगर होते हुए यहां तक जाती है.
लेकिन, सड़क की स्थित जर्जर होने के साथ-साथ अतिक्रमणकारियों का कब्जा भी है. ये सभी बाधाएं निगम प्रशासन ने दूर कर लिया है. अब सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर एजेंसी का चयन कर लिया गया है. एक माह के भीतर चयनित एजेंसी को वर्क अवार्ड करते हुए सड़क निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.
दीघा से जंक्शन तक बनायी जा रही है सड़क
दीघा, मिथिला कॉलोनी, बाटा, रामजीचक और दानापुर के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए पाटलिपुत्र जंक्शन आने-जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है. इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. अब दीघा थाने के समीप से एलीवेटेड सड़क के किनारे से सड़क बनायी जा रही है, जो जंक्शन तक पहुंचेगी. बीएसआरडीसी ने सड़क निर्माण को लेकर मिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया है. एक वर्ष के भीतर दीघा से पाटलिपुत्र जंक्शन आना-जाना काफी आसान हो जायेगा.
पहुंच पथ को विकसित करेगा पथ निर्माण विभाग
बेली रोड स्थित नहर के समीप से पाटलिपुत्र जंक्शन आने-जाने को लेकर पहुंच पथ बनाया गया है. इस पथ की लंबाई 1.5 किलोमीटर है, जो रेलवे की है. हालांकि, जंक्शन के पहुंच पथ बनाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. अब रेलवे ने वर्तमान पहुंच पथ की जमीन राज्य सरकार को दी है. पथ निर्माण विभाग ने पहुंच पथ को विकसित करने को लेकर प्राक्कलन तैयार कर लिया है.
नक्शा में दो और सड़कें हैं. एक सड़क बेली रोड स्थित जगदेव पथ के समीप अंबेडकर पथ से सूर्य विहार फेज-दो और गांधी नगर होते हुए जंक्शन तक पहुंचती है. दूसरा आशियाना-दीघा रोड पर स्थित है, जो गांधी नगर होते हुए यहां तक पहुंचती है. दोनों सड़कें कहीं पक्की, तो कहीं कच्ची हैं. निर्माण विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सड़क तो है, लेकिन निर्माण का प्रस्ताव नहीं है.
जंक्शन के पहुंच पथ बनाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. रेलवे ने जमीन देने को लेकर एनओसी दे दिया है. शीघ्र पथ बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
संजय कुमार, पीआरओ, दानापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें