Advertisement
गायों के लिए हरा चारा व गुड़ की करें व्यवस्था : डीएम
डीएम ने किया श्रीकृष्ण गोशाला का निरीक्षण पटना सिटी : बेसहारा व सड़कों पर विचरण करनेवाली गायों को सड़क से हटा कर सुरक्षित श्रीकृष्ण गोशाला में पहुंचाने के काम में तेजी लाएं , अगर ऐसा नहीं है, तो इसका प्रमाणपत्र दें कि उनके क्षेत्र में लावारिस पशु नहीं हैं. बुधवार की शाम जिलाधिकारी संजय कुमार […]
डीएम ने किया श्रीकृष्ण गोशाला का निरीक्षण
पटना सिटी : बेसहारा व सड़कों पर विचरण करनेवाली गायों को सड़क से हटा कर सुरक्षित श्रीकृष्ण गोशाला में पहुंचाने के काम में तेजी लाएं , अगर ऐसा नहीं है, तो इसका प्रमाणपत्र दें कि उनके क्षेत्र में लावारिस पशु नहीं हैं.
बुधवार की शाम जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने किला रोड स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में पटना नगर निगम सिटी अंचल के चारों कार्यपालक पदाधिकारी को यह आदेश दिया. दरअसल जिलाधिकारी सड़कों पर विचरण कर रहे लावारिस पशुओं को गोशाला में सुरक्षित पहुंचाने के चल रहे अभियान की समीक्षा व निरीक्षण करने आये थे. इसी क्रम में निरीक्षण के दरम्यान जिलाधिकारी ने कहा कि गोशाला के भवन की स्थिति ठीक कराइए. नक्शा पास करा कर निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कराएं. निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने गोशाला के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना नगर क्षेत्र में बेसहारा गायों को सड़क से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभियान आरंभ किया गया है. इसका पर्यवेक्षण खुद जिलाधिकारी कर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने गोशाला सचिव धर्मचंद सरावगी, सदस्य गोविंद कानोडिया व बलराम प्रसाद को कहा कि पशुओं को हरा चारा व गुड़ खिलाइए, कटरा बाजार में शेड लगवाने की व्यवस्था कीजिए़ सदस्य गोविंद कानोडिया ने गोशाला की जमीन पर पटना साहिब स्टेशन के पास संचालित पशु अस्पताल में चहारदीवारी निर्माण कराने की बात रखी, तो जिलाधिकारी ने निर्माण का का आदेश दिया. साथ ही गोशाला में किफायती बिजली उपलब्ध है, इस संबंध में भी आदेश दिया.
एक सौ पशु पकड़ाये
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक सौ पशु को पकड़ा गया. किला रोड स्थित गोशाला में 28 व कटरा बाजार गोशाला में 17 पशु हैं.
गोशाला में अभी 240 पशु हैं. जिलाधिकारी ने निरीक्षण में जिला पशुपालन पदाधिकारी से मांग अनुकूल चिकित्सकों की उपलब्धता गोशाला में सुनिश्चित करने को कहा. जिलाधिकारी ने बताया कि पशुओं के लिए स्वच्छ वातावरण में चारा की व्यवस्था होगी. निरीक्षण में अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था आशुतोष वर्मा, एसडीओ योगेंद्र सिंह, सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, पशु चिकित्सक प्रमोद तिवारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement