28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ पर हमला आरोपित को छुड़ाया

अवैध टिकट वेंडरों के खिलाफ छापेमारी मोकामा : अवैध टिकट वेंडरों के खिलाफ छापेमारी के दौरान आरपीएफ टीम पर हमला कर लोगों ने एक आरोपित को छुड़ा लिया. यह घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन आठ बजे मोकामा स्टेशन रोड में हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मासिक सीजन टिकट के अवैध कारोबार पर शिकंजा के लिए […]

अवैध टिकट वेंडरों के खिलाफ छापेमारी
मोकामा : अवैध टिकट वेंडरों के खिलाफ छापेमारी के दौरान आरपीएफ टीम पर हमला कर लोगों ने एक आरोपित को छुड़ा लिया. यह घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन आठ बजे मोकामा स्टेशन रोड में हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मासिक सीजन टिकट के अवैध कारोबार पर शिकंजा के लिए गठित टीम ने दो-तीन दुकानों में दबिश दी.
टीम में आरपीएफ इंसपेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एसआइ रीता कुमारी व अन्य जवान शामिल थे. मौके पर 35 अवैध मासिक टिकट के साथ मनोज कुमार व सुजीत सिंह को पकड़ा गया. कार्रवाई के दौरान दुकान के पास दस-पंद्रह लोग जमा हो गये. उन्होंने सुजीत सिंह को निर्दोष बता कर मुक्त करने को कहा, लेकिन आरपीएफ इंस्पेक्टर ने आरोपित को छोड़ने से इनकार कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर पीछे से हमला कर सुजीत सिंह को मुक्त करा लिया.
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घेराबंदी शुरू की, लेकिन वारदात में शामिल लोग पुलिस के हाथ नहीं आ सके. बाद में स्थानीय थाने में आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवेदन पर पुलिस गिरफ्त से फरार सुजीत सिंह, उसके पिता सुनील सिंह व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई. वहीं, मनोज कुमार पर आरपीएफ थाने में टिकट के अवैध करोबार का केस दर्ज हुआ.
इधर, दूसरे पक्षों ने भी आरपीएफ पर मनमानी का आरोप लगा कर बाढ़ कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. उनका कहना है कि आरपीएफ अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर निर्दोष लोगों को फंसाने का काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें