Advertisement
मेडिकल कॉलेजों में होगी आइ बैंक की सुविधा : मोदी
अंगदान के लिए आइजीआइएमएस में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री कहा, ब्रेन डेथ कमेटी भी बनेगी, ताकि अंगदान आसान हो पटना : बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज में आई बैंक खोले जायेंगे. इस बैंक में लोग अपनी मर्जी से आंखों के दान करने का घोषणापत्र समर्पित कर सकेंगे इसके साथ ही वैसे लोग […]
अंगदान के लिए आइजीआइएमएस में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए
उपमुख्यमंत्री
कहा, ब्रेन डेथ कमेटी भी बनेगी, ताकि अंगदान आसान हो
पटना : बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज में आई बैंक खोले जायेंगे. इस बैंक में लोग अपनी मर्जी से आंखों के दान करने का घोषणापत्र समर्पित कर सकेंगे इसके साथ ही वैसे लोग जिन्हें आंखों की आवश्यकता होगी वे लाभ भी उठा सकेंगे. अभी राज्य में सीमित आइ बैंक होने के कारण परेशानी हो रही है.
राज्य सरकार इसे हरेक मेडिकल कॉलेज तक ले जायेगी ताकि अंगदान के लिए आइजीआइएमएस में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों में ब्रेन डेथ कमेटी भी बनेगी ताकि अंगदान आसान हो. अभी कमेटी नहीं होने के कारण अंग प्रत्यारोपण के निर्णय लेने में परेशानी होती है. हरेक मेडिकल कॉलेज में गठित यह कमेटी यह निर्णय ले सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के क्षेत्र में कोई कमी नहीं होने देगी. अभी वे विभाग को स्ट्रीमलाइन करने में लगे हुए हैं. स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर अपनी बुलंदी को छुएगी. इसमें आम आदमी स्वास्थ्य सेवाओं का पूरी तरह लाभ उठा सकेंगे.
आइजीआइएमएस में लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारी : निदेशक एन आर विश्वास ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद हम अब लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारी कर रहे हैं. अभी भारत में सरकारी जगहों में केवल पांच अस्पतालों में लिवर ट्रांसप्लांट होता है. एम्स नई दिल्ली, एसजीपीजीआई, लखनऊ, पीजीआई चंडीगढ़, आइएलबीएस, नई दिल्ली और एमजीआर चेन्नई. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में कोई दस जगहों पर यह हो रहा है.
इसे आइजीआइएमएस में शुरू करने के लिए अलग से चार बेड का आइसीयू और दो बेड के एचडीयू की जरूरत है. इसका निर्माण किया जा रहा है. हमलोग इसी महीने नई दिल्ली के आइएलबीएस से करार करने वाले हैं. इसके बाद हमारी टीम अगले दो महीने में दो समूहों में दिल्ली जायेगी.
इन सबके बाद हम लिवर ट्रांसप्लांट शुरू करने की स्थिति में होंगे. मौके पर अंग प्रत्यारोपण संस्थान के निदेशक डॉ विमल भंडारी के अलावा डॉ अनुजा डेनियल, डॉ केएच राघवेंद्र, डॉ मनीष मंडल, डॉ ओम कुमार, डॉ बीपी सिन्हा थे. मंच का संचालन डॉ सेतु सिन्हा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement