17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की खातिर हत्या कर गंगा में फेंकी लाश

मोकामा : दहेज में बाइक की खातिर ससुरालवालों ने 22 वर्षीय महिला सीमा देवी की जलाकर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिये लाश को गंगा नदी में फेंक दिया. यह वारदात सोमवार को मोकामा थाना अंतर्गत शिवनार गांव में हुई. हालांकि लाश बरामद नहीं हो सकी है. मृतका के पिता नवल महतो (बेगुसराय के […]

मोकामा : दहेज में बाइक की खातिर ससुरालवालों ने 22 वर्षीय महिला सीमा देवी की जलाकर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिये लाश को गंगा नदी में फेंक दिया. यह वारदात सोमवार को मोकामा थाना अंतर्गत शिवनार गांव में हुई.
हालांकि लाश बरामद नहीं हो सकी है. मृतका के पिता नवल महतो (बेगुसराय के भगवानपुर थाना अंतर्गत रसलपुर निवासी) के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें मृतका के पति विजय महतो, ज्येष्ठ अजय महतो, सास कैलशिया देवी व हीरा देवी को नामजद किया गया है. सीमा की शादी चार वर्ष पहले विजय से हुई थी. आरोप है कि बाइक की मांग को लेकर सीमा के साथ उसका पति अक्सर मारपीट करता था. सीमा के मजदूर पिता ने बाइक देने में असमर्थता बतायी तो ससुराल वालों ने सीमा की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. ग्रामीणों ने सीमा की हत्या की सूचना उसके पिता को दी.
लेकिन नैहर के लोगों के पहुंचने से पहले ही शव ठिकाने लगा दिया गया. इधर, ससुराल के लोगों का कहना है कि बहू रक्षाबंधन में नैहर जाने की जिद कर रही थी. इसी बात को लेकर उसने आग लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका का एक डेढ़ वर्ष का लड़का भी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने कहा कि घटना के विभिन्न पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. फिलहाल एफआइआर दर्ज कर पुलिस शव की तलाश में जुटी है.
ट्रेन से गिर वृद्ध की मौत
मोकामा. क्यूल-पटना पैसेंजर से गिरकर एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. यह हादसा सोमवार की सुबह हथिदह जीआरपी अंतर्गत मरांची गांव में हुआ. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें