इसके पूर्व बिहटा के थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी, खाजेकलां थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर भी सस्पेंड किये जा चुके है. जांच के क्रम में यह पाया गया कि बालू माफिया बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाने वाले लोगों से सांठ-गांठ करके अवैध रूप से बालू स्टोर करवा रहे हैं.एसएसपी मनु महाराज ने स्पष्ट कर दिया है कि बालू के मामले में अगर किसी प्रकार की कोताही सामने आती है तो संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने दीघा थानाध्यक्ष को सस्पेंड किये जाने की पुष्टि की.
Advertisement
अवैध खनन: विष्णु ट्रेडर्स समेत तीन के ठिकानों पर छापा 19 हुए गिरफ्तार, दीघा थानाध्यक्ष सस्पेंड
पटना : बालू का अवैध कारोबार के खिलाफ शनिवार को एसएसपी मनु महाराज ने दीघा के बालू पर व पोलशन इलाके में तीन ठिकानों पर छापेमारी की और कुर्जी बालू पर इलाके में अवैध रूप से बालू को स्टोर करने वाले विष्णु ट्रेडर्स के मालिक सुधीर कुमार सिंह और उसके बेटे मनीष कुमार समेत 19 […]
पटना : बालू का अवैध कारोबार के खिलाफ शनिवार को एसएसपी मनु महाराज ने दीघा के बालू पर व पोलशन इलाके में तीन ठिकानों पर छापेमारी की और कुर्जी बालू पर इलाके में अवैध रूप से बालू को स्टोर करने वाले विष्णु ट्रेडर्स के मालिक सुधीर कुमार सिंह और उसके बेटे मनीष कुमार समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सुधीर कुमार सिंह बालू माफियाओं से सांठ-गांठ कर बालू का स्टोर कर रखे हुए था. पुलिस ने कुर्जी बालू पर व पोलशन के दो जगहों से बड़ी मात्रा में बालू की खेप बरामद की. इसके साथ ही सात हाइवा, एक पोकलेन, दो ट्रक व पांच ट्रैक्टर जब्त किया गया है.
इसके साथ ही बालू माफिया से सांठ-गांठ के आरोप में दीघा थानाध्यक्ष गोल्डेन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. इसके साथ ही उनके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है और उसका सीडीआर निकाला जा रहा है. सचिवालय के थानाध्यक्ष आर के दूबे को दीघा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. सचिवालय थानाध्यक्ष के पद पर सतीश कुमार सिंह को तैनात किया गया है.
एसएसपी ने सादे वेश में दीघा इलाके को खंगाला : सूत्रों का कहना है कि एसएसपी मनु महाराज को सूचना मिली थी कि दीघा इलाके में बालू काे स्टोर किया जा रहा है. इस सूचना पर उन्होंने सादे वेश में शुक्रवार की रात ही दीघा इलाके में चेकिंग की थी और पुष्टि होने के बाद शनिवार को छापेमारी की.
गिरफ्तार लोगों की सूची
सुधीर कुमार सिंह उर्फ टूनटन सिंह-कुर्जी बालू पर
मनीष कुमार -कुर्जी बालू पर (मनीष सुधीर कुमार का बेटा है)
मोहन साह- कुर्जी बालू पर
शशि कुमार -मैनपुरा ,अरवल (हाइवा का हेल्पर )
धीरज पासवान- औरंगाबाद
सिकंदर पासवान- औरंगाबाद (हाइवा का हेल्पर)
भोला नाथ- दीघा
उमेश कुमार चौधरी- दीघा
रवि कुमार – नकटा दियारा, दीघा
रवि कुमार- नकटा दियारा, दीघा (ट्रैक्टर चालक)
पप्पू कुमार -दीघा
विनोद राय- नकटा दियारा, दीघा
सतेंद्र राय -दीघा (हाइवा का चालक)
नरेश राय – पोलशन, दीघा
संतोष कुमार-नकटा दियारा,दीघा
विक्रम कुमार- नकटा दियारा,दीघा
नीरज कुमार- नकटा दियारा,दीघा
शोभा राय – शाहपुर
प्रभात खबर ने अवैध बालू खनन के खिलाफ चला रखी है मुहिम
सूबे में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रभात खबर ने लगातार कई दिनों तक स्टोरी सीरीज छापी थी. पटना, छपरा, आरा समेत अन्य सभी स्थानों पर मौजूद बालू घाटों की ग्राउंड रिपोर्ट को कई कड़ी में लगातार छापी गयी थी. इस खबर का ही असर है कि राज्य सरकार और प्रशासन के स्तर पर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू हुई है. इस व्यापक स्तर पर शुरू हुई कार्रवाई से कई स्थानों पर अवैध खनन काफी नियंत्रित हो गया है. कुछ-कुछ घाटों पर पहले की तरह धड़ल्ले से अवैध बालू की निकासी नहीं होती है. खबर छपने के बाद प्रशासन की सक्रियता के कारण बालू माफियाओं पर नकेल कसने की शुरुआत हुई है. इसी कड़ी में रविवार को बिहटा में हुई कार्रवाई एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम है. हालांकि, सरगनाओं की गिरफ्तारी होनी अब भी बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement